सहायक वर्ग 3 तहसील चुरहट निलंबित

1121 By 7newsindia.in Sun, Dec 30th 2018 / 18:20:55 सीधी     

 

 सीधी 
कलेक्टर अभिषेक सिंह ने वित्तीय अनियमितता एवं धोखाधड़ी के आरोप में राजेष कुमार पटेल सहायक वर्ग 3 को निलंबित करते हुए उसका मुख्यालय तहसील कार्यालय मझौली नियत किया है।कलेक्टर सिंह ने बताया कि राजेष कुमार पटेल द्वारा अनुपस्थित अवधि का वेतन अवकाष स्वीकृत हुए बिना भुगतान किए जाने, लिपिकों के हड़ताल अवधि का वेतन बिना स्वीकृत के भुगतान किए जाने एवं निलंबित अधिकारियों कर्मचारियों के निलंबन भत्ता के देयक तैयार एवं भुगतान नही किया जाकर पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करते हुए वित्तीय अनियमितता एवं धोखाधड़ी किए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर