जिला विपणन केन्द्र का निरीक्षण कर कलेक्टर श्री सिंह ने खाद वितरण के दिए निर्देश...

345 By 7newsindia.in Fri, Dec 28th 2018 / 18:42:54 सीधी     

  सीधी -: कलेक्टर अभिषेक सिंह ने जिला विपणन केन्द्र सीधी का आकास्मिक निरीक्षण किया। वहां उपस्थित किसानों ने उन्हें खाद के वितरण में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला विपणन अधिकारी को वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए तथा सभी किसानों को क्रमबद्ध तरीके से शासन के निर्देशानुसार खाद वितरण के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि किसानों को अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं हो इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं करें। यदि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी गयी तो दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा साथ रहें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर