नावलिक के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया, नहीं लिखी गई रिपोर्ट, दरदर भटक रही फरियादी

613 By 7newsindia.in Fri, Dec 28th 2018 / 08:23:14 सीधी     

 चितरंगी कार्यालय सिंगरौली।

घटना थाना गढ़वा के चौकी बगदरा अंतर्गत ग्राम कोल्डिहा की बताई जा रही है। पीड़िता एवं परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 12-13 की दरम्यानी रात लगभग 10:30 बजे नावालिक पीड़ित के साथ घर मे घुस कर आरोपी नागेंद्र पटेल पिता बंसमणि पटेल उम्र 28 वर्ष छेड़छाड़ करने लगा तब पीड़िता आवाज लगाने का प्रयास किया तो मुह दबाकर जान से मारने की धमकी देने लगा तब पीड़िता के साथ में बहन सोई थी जो जाग उठी और घर से बाहर लोगों को बताई तब घर के अंदर छत में छुपे आरोपी को निकाल कर बाहर लाये। आरोपी के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के पास ले जाने की बात कही तो आरोपी के परिजनों ने आरोपी को घर लेकर चले गए। पीड़िता घटना के बाद से पुलिस चौकी बगदरा का चक्कर लगाते हुए परेशान है नहीं लिखी गई रिपोर्ट पुलिस के द्वारा समझौता करने को कहा गया तब परिजनों के साथ पीड़िता एसडीओपी कार्यालय चितरंगी पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की। गढ़वा पुलिस की भूमिका है संदिग्ध।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर