वीवा क्लब में मनाया जायेगी नव वर्ष

299 By 7newsindia.in Thu, Dec 27th 2018 / 20:16:48 सीधी     

 

पकवान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,महिला सौंदर्य प्रसाधन से होगा गुल्जार,रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
 
सिंगरौली । विंध्याचल कर्मचारी कल्याण परिषद वीवा क्लब द्वारा अपने क्लब के स्थापना दिवस 25 दिसंबर क्रिसमस एवं आगामी नव वर्ष के स्वागत के उपलक्ष में वीवा मेला 2018 का भव्य आयोजन किया जाएगा यह मेला वीवा क्लब विंध्यनगर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के पकवान, महिला सौंदर्य प्रसाधन (कास्मेटिक) वस्त्र एवं आभूषण विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के स्टॉल के साथ साथ बच्चों के लिए अनेक प्रकार के झूले ,वोटिंग, जंपिंग ,पैड आदि भी लगाए जाएंगे मेले का उद्घाटन दिनांक 29 दिसंबर 2018 को सायं 6 बजे ईडी विंध्याचल अजीत कुमार तिवारी के कर कमलों से किया जाएगा मेले के प्रथम दिन परियोजना में के बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा वही मेले के दूसरे दिन 30 दिसंबर 2018 को रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस दौरान इंडियन आइडल प्रतिभागी साक्षी होलकर के फॉर किशोर कुमार के प्रतियोगी प्रवीण कुमार के साथ जूनियर अमिताभ, सनी देओल, हास्य कलाकार एवं रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी, महासचिव युवा ,क्लब एवं समस्त विभाग कार्यकारिणी आयोजन के लिए इस वार्षिक मेले में परियोजना के कर्मचारी उनके आश्रितों परियोजना के अंतर्गत निवास करने वाले सभी सिंगरौली नगरवासियों एवं परियोजना के आसपास सभी आम जनों को उक्त कार्यक्रम हेतु आमंत्रित करता है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर