बाढ़ के ए एन एस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान चली 30 - 35 राउंड गोलियां

745 By 7newsindia.in Sat, Mar 17th 2018 / 21:56:16 कानून-अपराध     

गौरी शंकर प्रसाद ,संवाददाता
पटना : बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और निर्दलीय खड़े प्रत्याशी एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों एक-दूसरे के उपर रोड़ेबाजी करने के साथ ही गोलियों की बरसात भी करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो दोनों के इस भिड़ंत के दौरान 30 से 35 राउंड गोलियां भी दोनों तरफ से चलाई गई। पूरा कॉलेज कैंपस और आसपास के इलाके में दहशत सी फैल गयी। इस वारदात के दौरान कॉलेज का एक विद्यार्थी के घायल होने की भी सूचना है।

 

गोलीबारी की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी पहुंच गयी और एएसपी मनोज तिवारी भी पहुंच गए । हालात को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। पुलिस ने हालात को काबू में करते हुए कॉलेज कैंपस से दर्जन भर गोलियों के खोखा को बरामद किया है। हालांकि एएसपी श्री तिवारी ने 10 से 15 राउंड गोली चलाए जाने की पुष्टि की है। एएसपी श्री तिवारी के अनुसार कॉलेज में हालात को काबू में करते हीं पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की , जिसमें दर्जन भर लोगो को गोली चलाने और रोड़ेबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अभी और कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस इस कारण की खोजबीन करने में जुटी है जिसको लेकर छात्र संगठन के दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ है। एएसपी श्री तिवारी ने कहा कि घटना का कारण चाहे जो भी हो, जिन लोगों के द्वारा कानून को तोड़ा गया और शांति भंग किया गया उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर