खेल अकादमी में प्रशिक्षण के लिये करें आवेदन : डीईओ

473 By 7newsindia.in Thu, Mar 15th 2018 / 19:26:06 प्रशासनिक     

रीवा : जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल अकादमियों में प्रशिक्षण के लिये खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमजित किये गये है। खिलाड़ी बेवसाइट www.dsywmp.gonv.in पर विजिट कर आवेदन पत्र सबमिट करें या जिला खेल अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करें।  जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अकादमी में खिलाड़ियों को उच्च-स्तरीय खेल प्रशिक्षण, नि:शुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा की सुविधाये प्रदान की जायेगी। खिलाड़ियों का चयन फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। खेल अकादमी में तीरदांजी, टेनिस स्डेबोर्डिग, बैडमिटन, एथलेटिक्स, ताईक्वान्डो, बैडमिटन, तैराकी महिला हाकी, कुश्ती, शूटिंग, पुरूष हाकी, फेसिंग, कराते बाक्सिग, रोईग, घुड़सवारी, कयाकिंग केनोइंग, सेलिंग एवं जूड़ो खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। खेलवार चयन ट्रायल 4 अप्रैल से 9 जून तक किया जायेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर