उत्तर प्रदेश : सपा के 'माया'जाल में ढहा योगी-मौर्य का किला, अररिया में फिर जली लालटेन

687 By 7newsindia.in Wed, Mar 14th 2018 / 16:29:34 उत्तर प्रदेश     

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं. तीनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी काफी पीछे चल रही है. गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काफी वोटों से आगे चल रहे हैं. तो वहीं बिहार के अररिया में भी राजद उम्मीदवार ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को पछाड़ दिया है. बिहार के जहानाबाद विधानसभा सीट पर भी राजद ने जीत दर्ज कर ली है. BJP ने बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है.
03.56 PM: गोरखपुर में 24वें राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी को अभी तक 338779 वोट मिले, सपा को 363272 वोट मिले. सपा 24493 वोटों से आगे.
03.53 PM: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने बसपा प्रमुख मायावती का अभिवादन किया.

03.52 PM: गोरखपुर में 22वें राउंड सपा 25870 वोटों से आगे. सपा को अभी तक 334463, बीजेपी को 308593 वोट मिले.
03.46 PM: फूलपुर में 26वें राउंड की गिनती पूरी हुई. बीजेपी को 241764, सपा 281445, कांग्रेस को 14254 और अतीक अहमद 43468 वोट मिले. सपा 39681 वोटों से आगे है.
03.37 PM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर 17 राउंड की गिनती पूरी हुई. राजद 43345 वोटों से आगे चल रही है.
03.34 PM: फूलपुर में 25वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 38498 वोटों से आगे. अभी तक बीजेपी को 233254, सपा 271752, कांग्रेस 13555, अतीक अहमद को 40390 वोट मिले.
03.28 PM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे को विजयी घोषित किया गया. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल रहे. 
03.25 PM: फूलपुर में 24वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 36559 वोटों से आगे. अभी तक बीजेपी को 225125, सपा 261684, कांग्रेस 12907, अतीक अहमद को 38254 वोट मिले.
03.23  PM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर राजद 36000 वोटों से आगे.
03.21 PM: जहानाबाद में राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण जीते, उन्होंने जदयू के अभिराम शर्मा को 35036 वोटों से हराया.
03.14 PM: गोरखपुर में 20वें राउंड के बाद सपा 28358 वोटों से आगे. बीजेपी को 279369 वोट, सपा को 307727 वोट मिले.
03.12 PM: फूलपुर लोकसभा में 22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 33,818 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 11,934 वोट मिले.
03.01 PM: गोरखपुर में 19वें राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी करीब 29000 वोटों से पिछड़ गई है. अभी तक बीजेपी को 264416, सपा 293153 वोट मिले.
02.47 PM: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को बधाई दी.

02.45 PM: गोरखपुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 250239, सपा को 278611 वोट मिले. सपा 28372 वोटों से आगे चल रही है.
02.27 PM: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अररिया लोकसभा और जहानाबाद में बढ़त पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा कि आपने लालू को नहीं बल्कि एक विचार को कैद किया है. लेकिन इस विचार से आपका अहंकार चूर-चूर होगा. तेजस्वी ने लिखा कि हमने विनम्र तरीके से जनता में अपनी बात रखी थी. लोकतंत्र में हार जीत तो होती रहती है.

02.22 PM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखपुर, फूलपुर में बढ़त के लिए अखिलेश यादव और मायावती को बधाई दी. ममता ने बिहार में जीत के लिए लालू यादव को भी बधाई दी है.


02.17 PM: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी 24569 वोटों से आगे चल रही है. सपा को अभी तक 244986, बीजेपी को 220417 वोट मिले. 
02.05 PM: गोरखपुर में 15 राउंड की गिनती पूरी. सपा को 229622, बीजेपी को 206492, कांग्रेस को 9742 वोट मिले. समाजवादी पार्टी 23130 वोटों से आगे चल रही है.
02.00 PM: फूलपुर पर सपा 27627 वोटों से आगे चल रही है. फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल को अभी तक 180367, बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 152740, अतीक को 21585 वोट मिले.
01.55 PM: गोरखपुर में वोटों की जानकारी देरी से साझा करने पर चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है.
01.51 PM: भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी 9886 वोटों से आगे. 16वां राउंड के बाद बीजेपी को 45449, कांग्रेस को 35563 वोट मिले हैं.
01.49 PM: बिहार के अररिया में 10वें राउंड की गिनती के बाद राजद 21297 वोटों से आगे. अभी तक बीजेपी को 181838 और राजद को 203135 वोट मिले हैं.
01.46 PM: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में 15वें राउंड के गिनती के बाद सपा प्रत्याशी 22848 वोटों से आगे. सपा को अभी तक 167708, बीजेपी को 144166, अतीक अहमद को 20468, कांग्रेस को 7882 वोट मिले हैं.
01.40 PM: गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा 19201 वोटों से आगे. बीजेपी को 192860 और सपा को 212061 वोट मिले.
01.34 PM: गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा 14937 वोटों से आगे. बीजेपी को 179823 और सपा को 194760 वोट मिले.
01.25 PM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

01.23 PM: गोरखपुर में सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 12वें राउंड तक की गिनती तक 180155 और बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र पटेल को 165487 वोट मिले हैं. सपा को अभी तक 14668 वोटों की बढ़त मिली है.
01.09 PM: बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर राजद काफी आगे निकली. राजद करीब 12151 वोटों से आगे चल रही है.
01.06 PM: योगी के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी बुरी तरह से पिछड़ी. समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल करीब 14648 वोटों से आगे चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी - 120917 वोट, समाजवादी पार्टी - 135565 वोट, कांग्रेस - 5442 वोट
12.59 PM: फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 15759 वोटों से आगे चल रहे हैं. 12 राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी को 131978 वोट और बीजेपी को 116219 वोट मिले.
12.47 PM: गोरखपुर में आठ राउंड की गिनती पूरी, समाजवादी पार्टी करीब 10598 वोटों से आगे चल रही है. 8वें राउंड के बाद बीजेपी को 108829 और समाजवादी पार्टी को 119427 वोट मिले हैं.
12.45 PM: बिहार के भभुआ विधानसभा सीट पर 11वें राउंड के बाद बीजेपी 6523 वोटों से आगे. अभी तक बीजेपी को 30755 वोट और कांग्रेस को 24232 वोट मिल चुके हैं.
12.39 PM: गोरखपुर में 6 राउंड की गिनती पूरी होने तक सपा उम्मीदवार को प्रवीण निषाद को 89950, बीजेपी के उपेंद्र शुक्ल को 82811 वोट मिले.
12.32 PM: गोरखपुर में 6 राउंड पूरे होने के बाद समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, सपा उम्मीदवार करीब 7139 वोटों से आगे चल रहे हैं.
12.23 PM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह अब पिछड़ने के बाद एक बार फिर आगे आ गए हैं. चौथे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 80,732 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी को 73489 वोट प्राप्त हुए हैं. इस हिसाब से बीजेपी उम्मीदवार 7243 वोटों से आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
12.19 PM: गोरखपुर में पांचवें राउंड की गिनती के बाद भी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी करीब 4060 वोटों से आगे चल रहे हैं.
12.09 PM: फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार 14299 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक 10 राउंड की गिनती पूरी हुई है.
12.02 PM: गोरखपुर में चौथे राउंड में भी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी को अभी तक 59907 और भारतीय जनता पार्टी को 56945 वोट मिले.
12.01 PM: गोरखपुर में वोटों की जानकारी ना देने के मसले पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा.
12.00 PM: अररिया में बीजेपी फिर आगे, राजद 1749 वोटों से पिछड़ी.
11.58 AM: सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल 12231 वोटों से आगे चल रहे हैं.
11.52 AM: बिहार के भभुआ विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी को 16121 मत मिले हैं, वहीं कांग्रेस को 13286 मत मिले हैं. बीजेपी 2835 वोटों से आगे चल रही है.
11.45 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर राजद के सरफराज आलम 1300 वोटों से आगे चल रहे हैं.
11.42 AM: समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. सपा के नागेंद्र पटेल करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
11.36 AM: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बड़ा उलटफेर सामने आया है. गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. तीसरे राउंड का फैसला आने तक समाजवादी पार्टी 1523 वोटों से आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी को तीसरे राउंड तक 44979 और बीजेपी को 43456 वोट मिले हैं.
11.35 AM: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 8208 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक समाजवादी पार्टी को 75354, बीजेपी को 67146, अतीक अहमद को 11659, कांग्रेस के मनीष मिश्र को 3375 वोट मिले हैं.
11.31 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह 8979 वोटों से आगे चल रहे हैं.
11.22 AM: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक सपा प्रत्यशी को 54562, BJP प्रत्याशी को 47631, निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को 10505 वोट मिले हैं.
11.11 AM: गोरखपुर में आठवें राउंड की गिनती चल रही है, लेकिन अभी तक पहले राउंड के ही आंकड़ें बताएं गए हैं. मीडियाकर्मियों को सूचना नहीं दी जा रही है. खुद डीएम वहां पर मौजूद हैं.
11.07 AM: गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला को अभी तक 15577 वोट मिले हैं, समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद को 13911 वोट मिले हैं.

11.05 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती तक राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 6127 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10.53 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से राजद को फिर से बढ़त मिल गई है.
10.53 AM: फूलपुर लोकसभा सीट से सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 43549 और बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 39955 मत प्राप्त हुए हैं. सपा उम्मीदवार 3607 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10.48 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती तक राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 4725 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10.45 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10.43 AM: फूलपुर में तीसरे राउंड तक की गिनती तक समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल 2441 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक सपा प्रत्यशी को 33227, बीजेपी प्रत्याशी को 30786, निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को 7550 वोट मिले हैं.
10.39 AM: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर किसी भी तरह की बेईमानी नहीं होती है तो हम गोरखपुर में भी जीत सकते हैं.
10.38 AM: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आ रहे रुझानों पर कहा कि फूलपुर में कम मतदान का असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में जो गिनती हुई वह सपा उम्मीदवार के आस-पास के इलाके में थी. लेकिन जब पूरा रिजल्ट आएगा तो विकास का ही कमल खिलेगा.
10.30 AM: उत्तरप्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार 2441 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10.23 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 4503 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10.20 AM: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती तक सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 22460 वोट, बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 21402 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अतीक़ अहमद को 4695 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष मिश्रा को 938 वोट मिले हैं.
10.12 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार ने फिर हासिल की बढ़त
10.09 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 3780 वोट से आगे चल रहे हैं.
10.01 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 2300 वोट से आगे चल रहे हैं.
9.59 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार अभिराम शर्मा आगे चल रहे हैं.
9.53 AM: बिहार की भभुआ सीट से बीजेपी की रिंकी रानी 2576 वोटों से आगे चल रही है. दूसरे राउंड तक रिंकी रानी को 6265 वोट और कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल को 3688 वोट मिले हैं.
9.52 AM: फूलपुर में पहले चरण में समाजवादी पार्टी को 12383, भारतीय जनता पार्टी को 9906, कांग्रेस को 415 वोट मिले हैं.
9:45 AM: फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 2479 वोट से आगे चल रहे हैं.

9.41 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम आगे चल रहे हैं.
9.36 AM: बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण 1341 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9.34 AM: फूलपुर सीट पर तीसरे राउंड की गिनती तक समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र पटेल 1557 वोटों से आगे चल रहे हैं

9.29 AM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी 2225 वोटों से आगे चल रही हैं.
9.24 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह आगे, पहले राउंड की गिनती पूरी.

9.12 AM: उत्तर प्रदेश के फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 2019 वोटों से आगे चल रहे हैं. फूलपुर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट रही है. अभी फाफामऊ और फूलपुर विधानसभा पर सपा आगे चल रही है.
9.01 AM: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए. सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर निकाला गया.
8.51 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी के सरफराज आलम 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
8.50 AM: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं

8.45 AM: बिहार के जहानाबाद में आरजेडी के कुमार कृष्ण आगे चल रहे हैं
8.37 AM: गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उपेंद्र शुक्ल 3200 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी पहले राउंड की ही गिनती हुई है, कुल 34 राउंड की गिनती होनी है.
8.30 AM: उत्तर प्रदेश की गोरखपु

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर