नहीं हुआ मृतक मनीष पटेल का अंतिम संस्कार, PSI अग्रवाल की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

634 By 7newsindia.in Wed, Dec 6th 2017 / 20:34:12 कानून-अपराध     

रीवा। मारपीट में घायल मनीष पटेल ने मंगलवार की दरम्यानी रात को अंतिम सांस ली थी। मृतक मनीष का अंतिम संस्कार बुधवार को भी नही हो सका। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया था, परन्तु अब मृतक के परिजनों की मांग है कि जब तक कथित मारपीट में लिप्त आरोपी एसआई शिवा अग्रवाल पर धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध न किया जाकर उसे गिरफ्तार नही किया जाता तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर