भारी बारिश से कई रास्ते हुए बंद, कुसमी क्षेत्र मेंं 24 घंटे में गिरा 265 मिमी पानी

539 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 08:33:07 छत्तीसगढ़     

 सरगुजा संभाग में शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश सोमवार की शाम तक जारी रही। कम दाब का क्षेत्र बनने से लगभग सभी इलाकों  में झड़ी लगी हुई है। चौबीस घंटे के भीतर पूरे संभाग में सबसे ज्यादा बलरामपुर जिले के कुसमी में 265 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कुसमी से जशपुर एवं  सामरी-करौंधा रोड में अभी भी आवागमन प्रभावित है। इन इलाकों तक जाने लोगों को दूसरे रास्ते में घूमकर जाना पड़ रहा है। इधर सरगुजा के सीतापुर में  सोनतराई व मुरता रोड दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाया है। लखनपुर इलाके में गुमगराकला के पास पुलिया के ऊपर दो फीट पानी बहने से आवागमन बंद है।  बंगाल में बने चक्रवात का असर सबसे ज्यादा उत्तरी छत्तीसगढ़ में पड़ने के कारण सरगुजा संभाग में दो दिनों से बारिश हो रही है। शनिवार रात जहां सीतापुर  इलाके में सबसे ज्यादा 220 मिमी दर्ज हुई वहीं रविवार को कुसमी इलाके में रिकार्डतोड़ 265 मिमी यानि 12 इंच बारिश ने इलाके में लोगों की मुसीबतें बढ़ा  दी हैं। कुसमी से जशपुर जाने वाली सड़क में गलफुल्ला नदी का पानी पुल के दो फीट ऊपर बहने से दूसरे दिन भी आवागमन बंद है। वहीं कुसमी-सामरी व  रातासिली-करौंधा रोड में पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित है। इधर सीतापुर व लखनपुर क्षेत्र में भी बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है।
कुसमी में 1 जून से अब तक रिकार्ड 1278 मिमी बारिश
कुसमी इलाके में 1 जून से 24 जुलाई तक रिकार्ड 1278 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
राजपुर-कुसमी के बीच विद्युत लाइन में फाल्ट आने से कई गांवों में अंधेरा छा गया है।
मौसम विभाग का कहना है इन क्षेत्रों में पहाड़ होने के कारण बादल यहां ठहर जाते हैं।
अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर हो सकती है भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के मेट्रालाजिस्ट एएम भट्‌ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। कम  दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर डाल्टेनगंज पहुंच गया है लेकिन उसके असर से सरगुजा संभाग में बारिश हो सकती है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर