वाहनो में पुलिस और पत्रकार लिखा कर धौंस जमा रहें असमाजिक तत्व

515 By 7newsindia.in Thu, Feb 2nd 2023 / 14:29:38 मध्य प्रदेश     

 नियमों को ताक में रख कर फर्राटा मारने वालो पर मजिस्ट्रेट स्तर की जॉच का अभाव

 
सीधी।
जिले में विगत कुछ वर्षो से बाइक कार एवं जीप में पदनाम लिखवाने की होड़ सी लगी हुई है। शायद सुनहरे अक्षरों में पुलिस, पत्रकार, न्यायालय या अन्य पदनाम लिखवा कर जॉचकर्ता अधिकारी कर्मचारी की ऑखो में धूल झोंकने का कार्य किया जा रहा है। कई ऐसे व्यक्ति भी जिला मुख्यालय में इन नामों को अपने वाहनो में अंकित करा कर धौंस जमाते हुए घूम रहे हैं जिनके रिस्तेदार किसी अन्य जिले में पदस्थ हैं। उसके बाद भी उक्त वाहनो का उपयोग ऐसे व्यक्ति कर रहें हैं जिनका उस विधा से कोई सरोकार ही नही है। 
 

मजिस्ट्रेट स्तर की जॉच पर निकलती है हेकड़ी -

पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में यातायात पुलिस और सभी थाना चौकी में पदस्थ पुलिस द्वारा समय समय पर अभियान के तहत वाहनो की सघन जॉच की जाती है और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गाज गिरती है। जानकारों की माने तो बड़े स्तर पर गोल माल करने वाले असमाजिक तत्व जैसे ही पुलिस की गिरफ्त मेें आते हंै तो महज कुछ ही समय पर थाना एवं चौकी प्रभारियों के मोबाइल की घंटी बजने लगती है और ये विधिक कार्रवाई से बच निकलने में सफल हो जाते हैं। जानकारों की मानें तो न्यायालय द्वारा समय समय पर सडक़ो पर वाहनो के दस्तावेजो एवं अन्य पहलुओं की कड़ाई से जॉच की जाती रही है जिससे नियमों को ताक में रखने वालो पर प्रभावी कार्रवाई हो सके किन्तु एक लम्बे समय से जिले की सडक़ो पर मजिस्ट्रेट स्तर की चेकिंग का अभाव बताया जा रहा है। आपको बताते चलें कि यह एक ऐसी जॉच वा कार्रवाई होती हैं, जहॉ सफेद पोश भी सिफारिस करने से कोसों की दूरी बनाते हैं और वास्तविक आरोपी जो नियमों को ताक में रख कर मनमानी पर उतारू रहता है, उस पर विधि अनुरूप कठोर कार्रवाई की जाती है।   
 

पुलिस की ऑखो में झोंक रहें धूल - 

सडक़ सुरक्षा के नाम पर विगत कुछ माह से जिला के वाहन जांच में जरूर तेजी आई है। नतीजा यह कि अब कस्बाई इलाके की सडक़ों पर भी हेलमेट पहने बाइक सवार नजर आने लगे हैं। मगर चार पहिया से लेकर दोपहिया वाहन के आगे पहचान लिखाने का क्रेज बिल्कुल नहीं कमा है। जैसे.जैसे वाहनों की जांच बढ़ी, बाइक पर पुलिस और प्रेस लिखाने का चलन तेजी से बढ़ गया। आप थोड़ी देर के लिए सडक़ पर इन बातों का गौर करें तो ऐसे वाहन हजारों की संख्या में हो गए हैं। वाहन जांच से तंग लोगों की धारणा बन गई है कि इस टेंशन से मुक्ति पानी है तो अपने वाहन के आगे पुलिस या प्रेस लिखा लो। फिर जांच में कोई नहीं रोकेगा ना टोकेगा। जांच में बात सामने आने पर कोई कपड़ों पर प्रेस करने वाला और प्रिटिंग प्रेस संचालित करने वाला निकलता है। तो किसी के ससुराल या ननिहाल का कोई पुलिस में है तो वाहन में पुलिस लिखाकर धौंस जमा रहा होता है। बात आगे बढ़ाएं तो मुखिया और मुखिया पति, वार्ड सदस्य, सरपंच, अधिवक्ता के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के पदधारकों के बीच भी बंपर पर लिखाने का शौक चढ़ा है।
 
 

वाहनों से बंपर हटाने का नहीं चला अभियान -

वाहनों के आगे से बंपर हटाने या नियम विरूद्ध लगे नेमप्लेट हटाने का जिले में कोई अभियान प्रभावी ढंग से अब तक नहीं चला है। जिला का वाहन जांच अब तक बस हेलमेट जांच तक सीमित है। बड़े वाहनों की जांच में ओवरलोड की जांच कभी.कभी हो जाती है। वाहन जांच में सबसे अधिक जुर्माना हेलमेट नहीं पहनने पर वसूलते दिख रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी की माने तो जिले में इनके पास यातायात नियंत्रण के लिए अधिकारी कर्मचारी ही नही हैं, विगत कई वर्षो से कई पद रिक्त हैं और स्थानीय पुलिस के द्वारा भी स्टाफ मुहैया नही कराया जाता है। 
 

Similar Post You May Like

  •  सीधी मतगणना अपडेट

    सीधी मतगणना अपडेट

     सीधी मतगणना अपडेट    सीधी जिले के पहले राउंड की गणना हुई पूर्ण। सीधी विधानसभा क्षेत्र से रीति पाठक 610 फोटो से आगे चल रही हैं   धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम 1000 मत से आगे चल रहे है।  चुरहट विधानसभा क्षेत्र से अजय सिंह 900 वोट से आगे चल रहे है। वही सिहावल विधानसभा क्षेत्र से  विश्वामित्र पाठक 550 मत से आगे चल रहे है।

  • गंभीर सडक़ हादसे के बाद सीधी में कहॉ क्या रखा खास, किस पर गिर सकती है गाज

    गंभीर सडक़ हादसे के बाद सीधी में कहॉ क्या रखा खास, किस पर गिर सकती है गाज

     मुख्यमंत्री श्री चौहान दुर्घटना घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे, दुर्घटना को ह्रदय विदारक बताया   अधिकारियों को दिए घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश   सीधी 25 फरवरी 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के प्रवास के दौरान सीधी जिले में हुई दुर्घटना की खबर मिलते ही अधिकारियों को दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि में ही घटनास्थल प

  • आवारा पशुओं के आतंक से किसान बेमौत मारा जा रहा लेकिन प्रशासन मौन

    आवारा पशुओं के आतंक से किसान बेमौत मारा जा रहा लेकिन प्रशासन मौन

     सीधी 06 दसंबर   सीधी जिले आए दिन जिस तरह से आवारा पशु पूरे जिले में विचरण कर रहे हैं जिससे किसानों की फसल खेत में ही नष्ट हो रही है। महंगी खादए बीजए डीजल एवं मजदूरी देने के बाद जब खेत में फसल दिखाई देने लगती है तभी सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु आकर किसान की मेहनत और खून पसीने की कमाई को नष्ट कर किसान को बेमौत मरने पर मजबूर करते हैं। जिला प्रशासन आवारा पशुओं के संदर्भ में मौन है। आखि

  • बादल ले गयें देवरी बांध का जल, तेज आंधी तूफान का बना नजारा

    बादल ले गयें देवरी बांध का जल, तेज आंधी तूफान का बना नजारा

     भुईमाड़ मे कृष्णजन्माष्टमी के दिन दिखा अनोखा व दुर्लभ नजारा     सीधी।  जिले के आदिवासी विकास खण्ड कुशमी भुईमाड़ मे सोमवार को जन्माष्टमी के दिन शाम करीब 4 बजे के आस पास काफी तेज आंधी तूफान आया। जिसके बाद भुईमाड़ मे स्थित देवरी बांध तलाब से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा और फिर करीब 10 से 15 मिनट तक यह प्रकृति का अदभुत दुर्लभ नाजारा चलता रहा। आपको बता दें कि यह नजारा देखने के बाद लो

  •   लॉक डाउन का संशोधित आदेश जारी

    लॉक डाउन का संशोधित आदेश जारी

     दुकानों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य सीधी    कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीधी द्वारा आदेश जारी कर 14 अप्रैल 2020 की रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण सीधी जिला को पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है। उक्त आदेश के परिप्रेक्ष्य में आंशिक संशोधन किया गया है।   जारी संशोधित आदेशानुसार किराना दुकान, आटा चक्की अथवा सार्वजनिक वितरण प्रणाली क

  • अतिथि विद्वानों के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया 11 दिसम्बर से होगी शुरू

    अतिथि विद्वानों के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया 11 दिसम्बर से होगी शुरू

    सीधी -   उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री  कमल नाथ के निर्देशानुसार अतिथि विद्वानों को अन्य रिक्त पदों पर पुनरू कार्य का अवसर प्रदान करने के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया 11 दिसम्बर से शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल के पदों पर नियुक्त करने की कार्यवाही जारी

  •   भू अधिग्रहण के बदले रोजगार प्रदान करने हेतु सांसद मिली रेल मंत्री से

    भू अधिग्रहण के बदले रोजगार प्रदान करने हेतु सांसद मिली रेल मंत्री से

     पीयूष गोयल ने दिया आश्वसन जल्द ही समस्याओं का होगा निदान     सीधी,     सांसद श्रीमती रीति पाठक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेटकर ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के भाग रीवा. सिंगरौली तक भू अधिग्रहण होने की जानकारी देते हुए रोजगार प्रदान करने के रेलवे विभाग द्वारा की जा रही लेट लतीफ ी के संबंध में अवगत कराया और बताया कि जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है वह पश्चिम रेल मुख्यालय में जा

  •  पतंजलि के योग शिविर का समापन समारोह सम्पन्न

    पतंजलि के योग शिविर का समापन समारोह सम्पन्न

    सीधी - पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास सीधी के संयुक्त तत्वाधान में 7 नवम्बर से चल रहे सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन डॉ. अखिलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ट समाजसेविका व रोली मेमोरियल ट्रस्ट की संचालिका मीनागुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि यह शिविर सात नवम्बर से चौबीस नवम्बर तक लगातार रोली मेमोरियल ट्रस्ट में प्रात: पांच बजे से सात बजे तक चल

  • जिला चिकित्सालय में वृहद रक्तदान शिविर 02 अक्टूबर को

    जिला चिकित्सालय में वृहद रक्तदान शिविर 02 अक्टूबर को

     आपका रक्तदान जरुरतमंद को देगा जीवन दान- कलेक्टर श्री चौधरी सीधी  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी से महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2019 को जिला चिकित्सालय सीधी में आयोजित किए जा रहे वृहद रक्तदान शिविर में सहभागी बनने की अपील की है।   कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सीधी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिये स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विका

  •    एसडीओ सुब्रह्म नारायण का हुआ अकास्मिक निधन

    एसडीओ सुब्रह्म नारायण का हुआ अकास्मिक निधन

    सीधी, वन विभाग सीधी में पदस्थ सुब्रह्म नारायण गौतम पिता जगदीश प्रसाद गौतम शिक्षक जो कि सीधी सिंगरौंली के प्रभार में थें, १४ अगस्त २०१९ दिन बुधवार की सुबह तबियत विगडऩे के कारण अकास्मिक निधन हो गया। श्री गौतम ग्राम जमोड़ी कला, पनवार सीधी के मूल निवासी हैं जो कि वर्तमान में वन विभाग सीधी में एस.डी.ओ. पद का दायित्व निर्वहन कर रहे थें। श्री गौतम के पुत्र मनीष कुमार गौतम ने बताया कि प्रयाग

ताज़ा खबर