युवक एवं युवती ने लगाई फॉसी, मौत

1106 By 7newsindia.in Mon, Aug 16th 2021 / 16:33:38 मध्य प्रदेश     

 विवेचना मे जुटी सीधी पुलिस

सीधी।  
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लालता चौक के समीप संचालित दूध डेयरी संचालक की 19 वर्षीय किशोरी ने फॉसी पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे के आस पास की बताई गयी है। किशोरी के फॉसी पर झूलने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है, कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव विच्छेदन के लिये पीएम हाऊस भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुरली डेयरी के संचालक रमेश सोनी की पुत्री रूपाली सोनी 19 वर्ष सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणो से घर के भीतर ही फॉसी के फंदे पर झूृल कर मौत को गले लगा लिया है। रूपाली के फॉसी मे झूलने की जानकारी परिजनो को तब हुई जब वे उसके कमरे की तरफ गयें तो वह फंदे पर लटक रही थी जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई के पश्चात शव को पीएम के लिये भेज कर विवेचना शुरू कर दी है। 
०००००००००००००

रक्षा बंधन का पर्व मनाने घर आये युवक का फॉसी पर लटकता मिला शव 

विवेचना मे जुटी भुईमाड़ पुलिस
 
सीधी। 
रविवार को भुईमाड़ निवासी सुनील कुमार द्विवेदी पिता रामेश्वर द्विवेदी उम्र 22 वर्ष द्वारा आत्म हत्या करने का प्रकरण सामने आया है। बताया गया कि सुनिल शनिवार की रात 11 बजे अपने कमरे मे सोने गया था और 15 अगस्त की सुबह 5 बजे करीब उसके पिता उठाने हेतु कमरे मे गयें तो देखा कि सुनील ने कमरे में ही लगें सीलिंग फैन में गमछे का फंदा बनाकर फ ाँसी पर लटका हुआ था। घटना के संदर्भ मे बताया गया कि सुनिल इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, और   रक्षा बंधन के पर्व पर अपनी 5 बहनो से राखी बंधवाने हेतु गृह ग्राम आया हुआ था। परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Similar Post You May Like

  •  लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई - तहसील का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते धराया

    लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई - तहसील का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते धराया

    लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई- तहसील का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते धराया सीधी। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन में रिश्वत खोरों के खिलाफ सिलसिलेवार ढंग से कार्यवाईयों का सिलसिला जारी है। संभाग में लगातार बढ़ रही रिश्वतखोरी पर पूर्ण विराम लगाने की मंशा लिये लोकायुक्त पुलिस द्वारा साक्ष्यों की सघन जॉच पड़ताल व आरोपो की वास्तविकता का पता लगाने के बाद उचित विधिक कार्र

  •   कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे दुर्गेश का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन

    कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे दुर्गेश का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन

     सीधी।  जिला कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा मड़रिया के बड़े बेटे दुर्गेश सिंह उर्फ पिन्टू का दिल्ली में उपचार के दौरान शनिवार की सुबह दुखन निधन हो गया है। दुर्गेश की बीमारी का  लम्बे समय से उपचार चल रहा था, और 6 अगस्त 22 की सुबह हमेशा के लिये दुनिया को अलविदा कह गयें।  उक्त खबर मिलते ही सीधी में शोक की लहर दौड़ गई, परिजनो से मिली जानकारी के आधार पर

  • विशाल भगवा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन, बच्चो की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

    विशाल भगवा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन, बच्चो की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

     हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य हुआ सफल, विभिन्न संगठन प्रमुख मंच मे रहें मौजूद     सीधी।  विगत कई वर्षों से हिंदू जागरण मंच के प्रयास से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती को भव्य रूप में मनाने का एक अभिनव प्रयास होता आ रहा है। इस हेतु हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने टोली के माध्यम से घर.घर जाकर जिले के सभी थाना इकाइयों एवं शहर में के सभी व

  • बहरी थाना का मामला - हत्यारे को मिली आजीवन कारावास की सजा

    बहरी थाना का मामला - हत्यारे को मिली आजीवन कारावास की सजा

     बहरी थाना का मामला - हत्यारे को मिली आजीवन कारावास की सजा सीधी। विशेष न्यायाधीश अजीत सिंह के न्यायालय के द्वारा हत्या के आरोपी श्रीनाथ जोगी को 302 भादवि एवं सहपठित धारा एवं अधिनियम में दोषी पाते हुये अजीवान कारावास की सजा एवं 500 रू के अर्थ दण्ड से दण्डित किया है।  उक्त चर्चित हत्या कांड के के बारे मे बताया गया कि 3 नवम्बर 16 को सुबह भाई लाल साकेत नि. ग्राम देवरी थाना बहरी शौंच के लिये

  • बघवार नहर पुल में सुधार का कार्य जारी, 30 नवंबर तक बंद रहेगा आवागमन

    बघवार नहर पुल में सुधार का कार्य जारी, 30 नवंबर तक बंद रहेगा आवागमन

      बघवार नहर पुल में सुधार का कार्य जारी, 30 नवंबर तक बंद रहेगा आवागमन   सीधी  रीवा-ब्यौहारी-शहडोल मार्ग में छुहिया घाटी के नीचे बघवार में बाणसागर की नहर में पुल बनाया गया है। पुल में सुधार कार्य करने के लिए 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आवागमन बंद किया गया था। इस संबंध में सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक ने बताया कि नहर पुल में सुधार कार्य पूर्ण करने में अभी 4 दिन का समय और लगेगा। इसको

  • 16 सितम्बर की खास खबर -

    16 सितम्बर की खास खबर -

    उज्ज्वला योजना-2 में जिले के 15 हजार 892 हितग्राही होंगे लाभान्वित सीधी  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 से 15 हजार 892 नये पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उज्ज्वला योजना-2 में हितग्राहियों को पूरी तरह से नि:शुल्क दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि योजना के लिये वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना की सूची में श

  • पूर्व मंत्री ने शिक्षकों का किया सम्मान

    पूर्व मंत्री ने शिक्षकों का किया सम्मान

    सीधी।  सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समित सुपेला द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, श्रीमान सिंह जनपद पंचायत सिहावल द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमे गंगा प्रसाद द्विवेदी शिक्षक फुलवारी, राजबहोर पाण्डेय शिक्षक मुकुन्द पब्लिक स्कूल बहरी, हीरालाल पाण्डेय शासकीय स्कूल बहरी, अनुगामी मिश्रा

  • रक्षाबंधन उत्सव में बोली सांसद रीती पाठक -भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

    रक्षाबंधन उत्सव में बोली सांसद रीती पाठक -भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

     रक्षाबंधन उत्सव में बोली सांसद रीती पाठक - भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना  भाजपा कार्यालय में रक्षाबंधन उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न    सीधी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित रक्षाबंधन का कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं लोकसभा सांसद श्रीमती रीती पाठक, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह के आत

  •     9वीं एवं 10वीं की कक्षाएँ  5 अगस्त से होंगी प्रारंभ

    9वीं एवं 10वीं की कक्षाएँ 5 अगस्त से होंगी प्रारंभ

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों, शिक्षक और अभिभावकों से किया वर्चुअल संवाद सीधी  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों ही हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धीरे-धीरे हमने कक्षाएँ प्रारंभ की हैं। नवीं एवं दसवीं की कक्षाएं भी 5 अगस्त से प्रारंभ की जा रही हैं। अभी ये कक्षाएँ सप्ताह मे

  • सेल्फी प्वाइंट से टोक्यो ओलंपिक खेलने गए खिलाडिय़ों का बढाएंगे उत्साह ..इन्द्रशरण

    सेल्फी प्वाइंट से टोक्यो ओलंपिक खेलने गए खिलाडिय़ों का बढाएंगे उत्साह ..इन्द्रशरण

    सीधी।  23 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे टोक्यो ओलिम्पिक को लेकर उत्साह सीधी में भी दिखने लगा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त भारतीय खिलाडियों के उत्साह बढाने की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा गांधी चौक में सेल्फी  पॉइंट लगाया गया, जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान के द्वारा किया गया।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्

ताज़ा खबर