मृतक सोनू बंसल के परिजनों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता

1510 By 7newsindia.in Mon, Nov 9th 2020 / 08:27:20 मध्य प्रदेश     

 

 
------
 जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही
-------
 
थाना कोतवाली के अपराध क्र. 826/2020 दिनांक 9.11.2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य श्री सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से मृतक श्री सोनू बंशल की पत्नी श्रीमती कृष्णा वंशल को राशि 4 लाख 12 हजार 500 रुपए सहायता राशि एवं 16 हजार 800 रूपये भरण पोषण हेतु अतिरिक्त अनुतोष तथा पृथक से रूपये 10 हजार अन्तिम संस्कार संकटापन्न अन्तर्गत स्वीकृत किये जाकर पीड़ित परिवार को भुगतान की अनुमति प्रदान की गई है।
 
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सीधी द्वारा जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति राशि 10 हजार रूपये नगद एवं स्वीकृति आदेश पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दी गयी है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर