*शहर के मेडिकल स्टोर संचालकों को दी गई समझाइश, नशीली सिरप और टेबलेट के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान

594 By 7newsindia.in Thu, Aug 6th 2020 / 18:47:25 मध्य प्रदेश     

नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में सीधी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही का क्रम जारी है। नशीली दवाओं के परिवहन और भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दे दिए हैं। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस द्वारा जिले में संचालित नशे के कारोबार पर करारी चोट की जा रही है। 2 दिन पहले ही 274 सीसी कफ सिरप के साथ दो व्यक्तियों को स्कॉर्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारियों को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले की सभी मेडिकल स्टोर्स पर नशीली कफ सिरप और टेबलेट से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सभी मेडिकल स्टोर्स को हिदायत दी जा रही है कि बिना चिकित्सकीय परामर्शपत्र के किसी भी प्रकार की नशे के लिए दुरुपयोग होने वाली दवाइयों का विक्रय ना किया जावे। यदि मेडिकल स्टोर्स के द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक भूपेश सिंह बैस, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह, आरक्षक आजाद, आरक्षक महेंद्र और आरक्षक अनूप की विशेष भूमिका रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर