आज की प्रमुख खबरे जो जिले में बनी चर्चा का विषय

815 By 7newsindia.in Wed, Jul 15th 2020 / 19:34:22 मध्य प्रदेश     

 किल कोरोना” अभियान में 89 प्रतिशत लोगों की हुई स्क्रीनिंग

सभी रोगियों की सार्थक एप में इन्ट्री करना अनिवार्य- सी.एम.एच.ओ. डॉ. मिश्रा
 
सीधी 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि जिले में विगत 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान जारी है। उक्त अभियान में 1 से 14 जुलाई तक कुल 2 लाख 30 हजार 107 घरों के 12 लाख 19 हजार 342 सदस्यों का सर्वे किया गया है। सर्वे में 1285 व्यक्ति सर्दी-खांसी पीडि़त पाए गए। सभी को विकासखण्ड वार 11 फीवर क्लीनिक में रेफर कर होम क्वारेंटाइन किया गया। इसके साथ ही 2520 लोगों को बुखार होना पाया गया, सभी बुखार के मरीजों का रैपिड डायग्नोसिस किट के द्वारा जांच की गई। 19 व्यक्ति मलेरिया से पीडि़त मिले। उन्हे यथा स्थल पर ही क्लोरोक्वीन प्राइमाक्वीन की दवा प्रदान की गयी।
 
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोविङ-19 के नियंत्रण हेतु  पूरे प्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले में भी दिनांक 01 जलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक रहे ष्किल कोरोना” अभियान के अंतर्गत जिले में 228 टीमों द्वारा प्रत्येक दिवस लगभग 100 घरों में जाकर सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया एवं डेंगू से पीडि़त व्यक्तियों का सर्वे करना था। उन्होंने बताया कि दिनांक 01 जुलाई 2020 से 14 जुलाई 2020 तक की प्रगति की समीक्षा करने पर पाया गया कि जिले में 89.04ः जनसंख्या की स्क्रीनिंग हुई है, अभी भी 11ः जनसंख्या स्क्रीनिंग करने से छूटी हुई है। अतः उक्त के संबंध समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 15 जुलाई 2020 की शाम तक टीमवार प्रगति की समीक्षा करें। यदि किसी टीम के परिवार छूटे हुए हैं, तो उक्त टीम द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2020 से 18 जुलाई 2020 तक छूटे हुए परिवारों के घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, एवं बुखार की स्क्रीनिंग कर शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें। मलेरिया के संभावित रोगियों का किट द्वारा जांच कर पाजिटिव पाये जाने पर मलेरिया का इलाज देवें। डेगू से संभावित रोगी की पहचान कर उनको जिला चिकित्सालय सीधी हेतु रेफर करें, छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उचित उपचार करवाये तथा जो बच्चे टीकाकरण से छूटे हुए है उनको टीकाकरण लगवाये। प्रति दिवस सायं को पूर्व की भांति रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भेजे एवं सार्थक एप सभी सर्दी, खाँसी, बुखार, मलेरिया एवं डेंगू के रोगियों की इन्ट्री करवाये। 
 
  डॉ. मिश्रा ने कहा कि “किल कोरोनाष् मध्यप्रदेश शासन का एक अति महत्वपूर्ण अभियान है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जाती है तो उस कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु इस कार्यालय को जानकारी प्रस्तुत करें।
 

जिले में कुल 21 एक्टिव केस, 19 कंटेनमेन्ट एरिया

 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि विगत दिनांक 14.07.2020 को जिले में 2 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से पहला हाउसिंग बोर्ड कालोनी की 4 वर्षीय लड़की है तथा दूसरा गांधी नगर कोटहा के रहने वाले 26 वर्षीय युवक हैं। इसके साथ ही ऊँची हवेली के पास अमहा से मिले पॉजिटिव केस कि पुनः जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर एवं उपचार की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात् 13.07.2020 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। अभी तक जिले में कुल 44 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, वर्तमान में 21 एक्टिव केस भर्ती हैं। अभी तक 22 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 1 मरीज की दूसरे राज्य से सीधी आते हुए बस यात्रा के दौरान रास्ते में ही मृत्यु हो गई थी लेकिन मूल निवासी सीधी जिले का होने के कारण कोरोना से मृत्यु होने की रिपोर्ट सीधी जिले के अंतर्गत की जाती है। आज 2 नए कंटेनमेंट एरिया बनने के बाद पूर्व के 17 कंटेनमेंट मिलाकर जिले में 19 कंटेनमेंट एरिया हो जाएगें।
 
                          -------------------
 

घर- घर लगने लगी स्कूल, घर जा कर रहे पाठ्यपुस्तकों का वितरण

 
सीधी 
कोविड-19 के संक्रमण के चलते पूरे देश में विद्यालय बंद है और ऐसी परिस्थिति में- ‘‘बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा की निरंतरता को बनाये रखने के लिए ही’’ मध्य प्रदेश  शासन द्वारा डिजीलेप (क्पहपस्मच) जैसे ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम का संचालन कर पूरे देश में अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चे अब सीखने के डिजिटल माध्यमों यथा टेलीविजन, रेडियो, मोबाइल तथा केबल नेटवर्क के माध्यमों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ ही दिनांक 6 जुलाई से अब बच्चों का घर ही स्कूल का रूप ले लिया है। सुबह के 10 बजते ही घरों में थाली की आवाज के साथ बच्चे अपने-अपने घरों में ही विद्यालय का एहसास कर रहे होते हैं और अध्ययन में जुट जाते है।
 
  डीपीसी डॉ. के.एम. द्विवेदी द्वारा दिनांक 14.07.2020 को कुसमी विकासखंड स्थित जन शिक्षा केन्द्र पोड़ी व वस्तुआ की बहेराडोल, अमगांव तथा करौटी में स्थित बसाहटों में पहुंचकर बच्चों की शैक्षिक प्रगति का जायजा लिया तथा उनके अभिभावकों से भी संपर्क कर उनकी शिक्षा में मदद करने हेतु प्रेरित किया।
 
      उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा संचालित डिजीलेप कार्यक्रम के एक घटक में रूप में दिनांक 6 जुलाई से शिक्षकों द्वारा बच्चों के घर- घर जा कर ‘‘हमारा घर- हमारा विद्यालय’’ कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शिक्षकों द्वारा बच्चों को घर घर जा कर निःशुल्क पाठ्यपुस्तको का वितरण तथा जन जागरूकता अभियान को गति दी जा रही है।
 
                          -------------------
 

कोविड-19 वायरस के संक्रमण रोकने का संशोधित आदेश जारी 

 
सीधी 
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद़देश्य से संशोधित आदेश जारी किया है। नोवल कोरोना कोविड-19 वायरस का तीब्र गति से बढ रहा है की जिला मुख्यालय में एक व्यक्ति एवं जिले के अन्य ग्रामों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाये गये हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए रोकथाम के लिए पूर्व में जारी किये गये आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए सीधी जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
 
  जारी आदेशानुसार कोई भी धार्मिक कार्य/त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जायेगा, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि की स्थापना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। अपने अपने घरों में पूजा उपासना करेंगें। धार्मिक/उपासना स्थल पर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठे न हों, साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी, इसमें वर व वधू पक्ष के अधिकतम 10-10 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। इसी प्रकार किसी परिवारिक कार्यक्रम तथा जन्मदिन, सालगिरह आदि समारोह में 10 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रमों में पूर्ववत अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगें। सीधी जिले के संपूर्ण क्षेत्र में  प्रत्येक शनिवार सायं 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। इस अवधि में समस्त दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान तथा सब्जी व फल-फूल की दुकाने भी पूर्णतः बंद रहेंगी। समस्त दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान तथा सब्जी व फल-फूल की दुकाने सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। कोई भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्य को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेगा। घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मान्यता प्राप्त परिचय पत्र साथ रखना होगा। 
 
शासन की योजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य चालू रहेंगेे। यह आदेश शव यात्रा पर नहीं लागू होगा। इस संबंध में पूर्व में जारी आदेशों का पालन अनिवार्य होगा। नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथालॉजी एवं अन्य सभी प्रकार की चिकित्सा एवं चिकित्सा जांच संस्थान सभी प्रकार की दवाओं की दुकान फार्मासुटिकल्स, केमिकल स्टोर्स, चश्मे की दुकान, चिकित्सकीय उपकरणों सामग्री एवं दवाओं आदि के परिवहन एवं वितरण से जुडे समस्त कार्य प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। दवाई की दुकान में दो व्यक्तियों से अधिक विक्रेता दुकान में नहीं रहेंगें। क्रेता व विक्रेता के मध्य एक मीटर की दूरी बने रहें इस हेतु सर्किल स्थापित करें। दो व्यक्ति से अधिक व्यक्ति दुकाने के अंदर पाये जाने पर संबंधित दवाई विक्रेता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। दूध वाटने वाले विक्रेता का समय प्रातः 6 बजे से 10 बजे प्रातः तक पूर्वतः वितरण करने की अनुमति रहेगी। 30 जून 2020 एवं 11 जुलाई 2020 को जारी प्रतिबंधात्मक आदेश की शेष सभी शर्तें यथावत रहेंगी।
 
  उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 
 
                          -------------------
 

दिव्यांगजनों के शत् प्रतिशत कार्ड जारी करने के निर्देश

 
सीधी 
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और नगर पालिका अधिकारी सीधी, नगर परिषद् चुरहट/मझौली/रामपुर नैकिन को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजनों के शत् प्रतिशत यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी करने ग्राम पंचायतों के सचिवों की ड्यिूटी लगाकर अभिलेख भिजवाने और निरन्तर निर्देशित करें की सौपे गये कार्यों में कोई सक्रिय पहल नहीं करने पर कार्य शत प्रतिशत कार्ड बनने में अवरोध बना हुआ है। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के निर्देशानुसार शत प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 
 
  जिले की प्रगति से प्रमुख सचिव म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण एवं आयुक्त सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण के द्वारा 22 जून 2020 को आयोजित वीडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान जिले में 14718 दिव्यांगजनों में 5522 का ही यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है। कलेेक्टर द्वारा समय सीमा मे दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र 3 वर्ष से अधिक समय का बना है उसमे परमानेन्ट नहीं लिखा गया है उन सभी दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कराने के पश्चात् ही उनका यू.डी.आई.डी. कार्ड बनना संभव होगा। 
 
  कलेक्टर श्री चौधरी ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र एकत्रित कर संबंधित क्षेत्रान्तर्गत सचिव, रोजगार सहायक, पीसीओं, की समीक्षा बैठक आयोजित कर जिन ग्राम पंचायतों का यू.डी.आई.डी. कार्ड बनना शेष है उन सभी ग्राम पंचायतों में चिकित्सा प्रमाण पत्र फोटो निर्धारित प्रपत्र हस्ताक्षर युक्त जनपद पंचायत सीधी के ई दक्ष कक्ष मे 3 दिवस के अंदर भेजवाने के निर्देश दिए गए। 
 
                          -------------------
 

पशुओं का टीकाकरण करायें

 
सीधी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं सीधी ने जानकारी दी है कि जिले के अंतर्गत समस्त ग्रामों के पशुओं में मुंहपका एवं खुरपका बीमारी का टीकाकरण  15 जुलाई 2020 से 30 अगस्त 2020 तक निःशुल्क किया जायेगा। पशुपालकों को निर्देशित किया जाता है कि अपने पशुओं का टीकाकरण समय पर कराना सुनिश्चित करें।
    
                          -------------------
 

अमानक बीज क्रय-विक्रय प्रतिबंधित 

 
सीधी 
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी राजेश सिंह चौहान द्वारा आदेश जारी किया है कि मेसर्स म.प्र. राज्य सहकारी विपणन भण्डारण केन्द्र अमिलिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि संबंधित के द्वारा अमानक बीज भण्डारण एवं विक्रय पर नियंत्रण आदेश के तहत उल्लंघन किया गया है। संबंधित विपणन संघ भण्डारण अमिलिया को तर्क संगत जवाब प्रस्तुत करने के लिए सात दिवस का समय दिया गया है। जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाही का निर्णय लिया जायेगा। जिसका जवाबदारी संबंधित की होगी। 
 
                          -------------------
 

अमानक उर्वरक खाद् विक्रय प्रतिबंधित

 
सीधी उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी राजेश सिंह चौहान द्वारा आदेश जारी किया है कि मेसर्स अनिल टेªेडर्स प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ग्राम भदौरा विकासखण्ड कुसमी का एनएफएल कम्पनी द्वारा निर्मित डी.ए.पी. 18ः46 उर्वरक का नमूना परीक्षण में गुणवत्तायुक्त नहीं पाये जाने पर जिले में क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रतिबंधित किया गया है।
 
                          -------------------------------------
 

10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रा सम्मानित

 
सीधी 
कन्या शिक्षा परिसर सीधी की प्राचार्या श्रीमती रेखा सिंह ने जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा 10वीं की छात्रा परीक्षा परिणाम 96.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की है। आदिवासी विकास विभाग का परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत है। विभाग अंतर्गत 15 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं 17 हाईस्कूल संचालित हैं। संस्था में कुमारी सीमा सिंह कक्षा 10वीं में 400 के पूर्णांक में 387 अंक अर्जित कर आदिवासी विभाग सीधी की विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा द्वारा छात्रा को सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर सहायक संचालक डॉ. डी.के. द्विवेदी, क्षेत्र संयोजक एन.के. एस. मरकाम, डी.एस. परिहार डी.डी.ओ. प्राचार्य पी.पी. सिंह छात्रा के प्रगति पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएॅ दी है। छात्रा ग्राम सुन्दर, विकासखण्ड चितरंगी जिला सिंगरौली के साथ-साथ आदिवासी परिवार को भी  गौरमानित की है।
 
                         -------------------
 

जिले में औसत वर्षा 405.6 मि.मी. दर्ज

सर्वाधिक वर्षा सिहावल में
 
सीधी 
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 15 जुलाई को सीधी जिले में 5.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 3.0 मि.मी., चुरहट में 3.0 मि.मी., गोपद बनास में 24.4 मि.मी., सिहावल में 0.0 मि.मी., बहरी में 3.0 मि.मी., मझौली में 0.0 मि.मी. और कुसमी में 2.6 मि.मी. वर्षा हुई है।
  
  उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 405.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 15 जुलाई तक तहसील सिहावल में सर्वाधिक वर्षा 627.6 मि.मी. दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 294.5, चुरहट में 232.0, गोपद बनास में 486.6, बहरी में 608.8, मझौली 364.2 मि.मी. और कुसमी में 225.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 248.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 157.5 मि.मी. औसत वर्षा अधिक हुई है।
 
                          -------------------
 

Similar Post You May Like

  • देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता  थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में  1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख

  • दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना  परिणाम

    दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम

     विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम    अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए।   6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे   0000 सीधी विधानसभा 77,  5वा चरण की मतगड़ना परिणाम   भाजपा से रीति पाठक  27035  कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901   13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।

  • चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम     सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715   में कुल मतो का अंतर -2339   चुरहट विधानसभा क्षेत्र  से-  अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332   धौहनी विधानसभा क्

  • विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

    विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

      सीधी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज

  • सीधी में अब तक  एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

    सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

     *मतदान की जानकारी*   *समय 11 बजे*   76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी   39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26%   *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*

  •   विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

    विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

     जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी।  रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना

  •   विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है

  • विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू

    विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू

     विधानसभा निर्वाचन 2023 -  निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जायेगा विधानसभा निर्वाचन - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मालवीय    सीधी 09 अक्टूबर 2023 कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि सीधी जिले के 4 विधानसभा क

  • सीधी की प्रमुख खबरें - जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

    सीधी की प्रमुख खबरें - जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

     मुख्यमंत्री 9 अक्टूबर को आएंगे सीधी मुख्यमंत्री रामपुर नैकिन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा लाड़ली बहना गैस रिफिल योजना के हितग्राही सम्मेलन में होंगे सम्मिलित    सीधी  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 09 अक्टूबर 2023 को सीधी जिले के रामपुर नैकिन आएंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकप्टर द्वारा जिले के तहसील रामपुर नैकिन में

  • प्रदेश के मुखिया कल आएंगे सीधी, लाडली बहनों को करेंगे संबोधित

    प्रदेश के मुखिया कल आएंगे सीधी, लाडली बहनों को करेंगे संबोधित

     मुख्यमंत्री 09 अक्टूबर को आएंगे सीधी   मुख्यमंत्री रामपुर नैकिन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा लाड़ली बहना गैस रिफिल योजना के हितग्राही सम्मेलन में होंगे सम्मिलित    सीधी 08 अक्टूबर 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 09 अक्टूबर 2023 को सीधी जिले के रामपुर नैकिन आएंगे।    जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकप्टर द्वारा जिले के तहसील रा

ताज़ा खबर