सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की रखी पेशकश

1525 By 7newsindia.in Thu, May 23rd 2019 / 20:58:45 मध्य प्रदेश     

 राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश की- सूत्र सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश की है. उधर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि राहुल ने सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि पार्टी की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है. उधर आज मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैंने कैंपेन में कहा था कि जनता मालिक है और जनता ने आज क्लीयरली अपना मैंडेट दिया, आर्डर दिया है, डायरेक्शन दिया है. मैं नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देता हूं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि निराश-हताश नहीं हों. हमारी विचारधारा की जो लड़ाई है हम उसे जारी रखेंगे.'' इसके साथ ही राहुल की परंपरागत सीट अमेठी पर भी बीजेपी की स्मृति ईरानी लगभग 33,000 हजार वोट से आगे चल रही हैं. इस बीच राहुल गांधी ने अमेठी सीट पर हार मान ली है. उन्होंने स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है वो अमेठी की जनता का ख्याल रखेंगी. राहुल ने कांग्रेस की हार स्वीकारी और कहा कि आज जनादेश का सम्मान करने का दिन है. उन्होंने अमेठी की जनता को भी धन्यवाद दिया.

Similar Post You May Like

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास  सीधी 17 फरवरी 2023 विकास यात्रा अंतर्गत मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले के ग्राम अम्मलकपुर लहिया में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले को 385 करोड़ रुपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 143.43 करोड़ रूपये लाग

  •   जिले में औसत वर्षा 389.4 मि.मी. दर्ज,  सर्वाधिक वर्षा चुरहट में

    जिले में औसत वर्षा 389.4 मि.मी. दर्ज, सर्वाधिक वर्षा चुरहट में

    सीधी  अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 22 जुलाई को सीधी जिले में 8.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 4.0 मि.मी., चुरहट में 2.5 मि.मी., गोपद बनास में 11.4 मि.मी., सिहावल में 2.6 मि.मी., बहरी में 2.2 मि.मी., मझौली में 29.0 मि.मी. और कुसमी में 4.0 मि.मी. वर्षा हुई है।      उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 389.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 22 जुलाई तक तहसील चुरहट में सर्वाधिक वर्षा 520.5 मि.मी. दर्ज

  • मध्य प्रदेश शासन ने लिये अहम फैसले

    मध्य प्रदेश शासन ने लिये अहम फैसले

     झाबुआ जिले में कड़कनाथ मुर्गी में मिला बर्डफ्लू वायरस   सीधी    झाबुआ जिले के ग्राम रूंदीपाडा में कड़कनाथ मुर्गी में भ्5छ1 वायरस मिला है। झाबुआ कलेक्टर को भारत सरकार के बर्डफ्लू एक्शन प्लान 2021 के अनुसार निस्तारण, चारा-दाना, अण्डे आदि को नष्ट और प्रभावित स्थल को सेनिटाइज और डिसइन्फेक्ट करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभावित स्थल से एक किलोमीटर की परिधि को संक्रमित क्षेत्र म

  • पॉजीटिव प्रकरण की वजह को ही समाप्त करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    पॉजीटिव प्रकरण की वजह को ही समाप्त करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    प्रदेश की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा   सीधी 16 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। सामाजिक स्तर पर विवाह समारोहों और पार्टी आयोजित करने जैसे कारणों से पॉजीटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिनके नियंत्रण के लिए शासकीय और सामाजिक दोनों स्तर पर सजग रहकर कार्रवाई की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग की सावधा

  •   7 जुलाई को राहुल की याद मे होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

    7 जुलाई को राहुल की याद मे होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

     हम सब मिल कर करें रक्त दान, बनें जीवन रक्षक - मयंक बत्रा   सीधी।  लर्निंग वेलफेयर डिजायर्स फ ाउंडेशन सीधी द्वारा स्र्व. राहुल ठारवानी की स्मृति में उनके जन्म तिथि पर 7 जुलाई को जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना शुनिश्चित हुआ है। मयंक बत्रा वरिष्ट समाज सेवी नें बताया कि आज राहुल हम सब के बीच भले ही नहीं है किन्तु उनके अच्छे कर्म परोपकार की भावना, समाज सेवा, ब

  •  शांति भंग करने वाले आरोपी पहुॅचे सलाखों के पीछे

    शांति भंग करने वाले आरोपी पहुॅचे सलाखों के पीछे

    सीधी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी बहरी आर.डी.सिंह के द्वारा शांति भंग करने वाले आरोपियों में अजय सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 27 साल निवासी पैगमा, एवं बंसलाल सिंह पिता धनुषधारी सिंह उम्र 20 साल निवासी पैगमा को शांति भंग करने पर इस्तगासा क्रमांक 13/2020 धारा 151, 107, 116 के तहत गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय बहरी पे

  •  कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा थोक के भाव किया गया स्थानांतरण

    कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा थोक के भाव किया गया स्थानांतरण

    सीधी।  09 जून मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक आर.एस.बेलवंशी के द्वारा विभागीय सर्जरी करते हुए वेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के थाना एवं चौकियों में फेरबदल किया गया। जिसमें सर्वप्रथम रामसिंह निरीक्षक थाना बहरी से थाना मझौली की कमान सौंपी गई है। सुरसरी प्रसाद मिश्रा उपनिरीक्षक चौकी सेमरिया से मड़वास चौकी भेजा गया है। दद्दा सिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली को चौ

  •  हेयर कटिंग सैलून और पार्लर के लिये गृह विभाग द्वारा मिली छूट

    हेयर कटिंग सैलून और पार्लर के लिये गृह विभाग द्वारा मिली छूट

    ग्रीन जोन में खुलेंगे सैलून और पार्लर    सीधी 22 मई 2020     प्रदेश में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए हेयर कटिंग सैलून और पार्लर संचालित करने के लिये स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटॉकॉल ;ैव्च्)  जारी कर दिया गया है। अभी सैलून और पार्लर मात्र ग्रीन जोन में ही खोले जायेंगे। संचालक अपनी हेयर कटिंग सैलून और पार्लर सावधानियों का ध्यान रखते हुए चालू कर सकेंगे। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं

  •  बहरी एवं मझौली थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

    बहरी एवं मझौली थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

     अनियंत्रित मोटरसाइकिल रोड से नीचे गिरी मासूम की मौत। 4  जिला हॉस्पिटल के लिए  रेफर। सीधी। गुरुवार 7 मई की शाम जिले में दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, पहली मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत की बताई जा रही है तो वहीं दूसरी घटना बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बताई जा रही है दोनों घटनाएं इतनी दर्दनाक हुई कि रोंगटे खड़े हो गए। बहरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार की टक्कर रेत के परिवहन कर रह

  •  लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हुई

    लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हुई

       मझौली~ कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है जिसके तहत मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत ग्राम पंचायत एवं थाना द्वारा  अलाउंस कर लोगों को बार-बार समझाई दी जा रही है कि  अनावश्यक रूप  से घर से बाहर ना निकलें ,लेकिन लोग हिदायत देने के बाद भी बगैर काम के बाजारों में घूमते फिरते ,आते जाते मिल जाते हैं जिन पर थाना प्रभारी मझौली द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए अ

ताज़ा खबर