राम जानकी मंदिर में जन्मोत्सव की रही धूम

429 By 7newsindia.in Sat, Apr 13th 2019 / 20:26:54 रीवा सम्भाग     

 सीधी ,

राम जानकी मंदिर में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बडे ही धूम धाम से हजारों राम भक्तों नें एक साथ राम जन्मोत्सव मनाया। विगत वर्षो की तरह सुबह से ही समस्त गुरू भाईयों का तॉता मंदिर में देखने को मिला। प्रात: कालीन से प्रारंभ हुई पूजा पाठ एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम के पश्चात पंगत में बैठकर लगभग हजारों राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किय। मंदिर में गुरू भाइयों ने बताया कि यह उत्सव अयोध्या में बडे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। वहां सरयु नदी में स्नान करके सभी भक्त भगवान श्री राम जी का आशिर्वाद प्राप्त करते हैं।  नवमी से पहले आठ दिन का उपवास किया जाता है, रामनवमी का पूजन शुद्ध और सात्विक रुप से भक्तों के लिए विशष महत्व रखता है इस दिन प्रात:काल स्नान इत्यादि से निवृत हो भगवान राम का स्मरण करते हुए भक्त लोग व्रत एवं उपवास का पालन करते हैं। इस दिन लोग उपवास करके भजन कीर्तन से भगवान राम को याद करते है। इसके साथ ही साथ भंडारे और प्रसाद को भक्तों के समक्ष वितरित किया जाता है। भगवान राम का संपूर्ण जीवन ही लोक कल्याण को समर्पित रहा। उनकी कथा को सुन भक्तगण भाव विभोर हो जाते हैं व प्रभू के भजनों को भजते हुए रामनवमी का पर्व मनाते हैं।

 

Similar Post You May Like

  •  व्यय प्रेक्षक ने किया एसएसटी का निरीक्षण

    व्यय प्रेक्षक ने किया एसएसटी का निरीक्षण

    सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक नमिता पटेल (आईआरएस) द्वारा एसएसटी नाका मोहनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी वाहनों की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में चुनाव प्रक्रिया में धनबल का दुरुपयोग रोका जाना आवश्यक है। यदि किसी वाहन में बिना वैध दस्तावेजों के पैस

  •  जिले के होनहार छात्र छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर सीधी का लहराया परचम - जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा

    जिले के होनहार छात्र छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर सीधी का लहराया परचम - जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा

    10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों की मेहनत लाई रंग - जिला शिक्षा अधिकारी sidhi -  जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा ने जिले के समस्त छात्र छात्राओं को शुभ कामना प्रेषित करते हुए कहें कि सभी विद्यार्थियों ने अच्छी मेहनत की है कुछ की अगर बात दर किनार कर दें तो प्रदेश स्तर एवं संभाग स्तर पर जिले के होनहार छात्र छात्राओं ने सीधी का परचम लहराया है।     10वीं एवं 12वीं

  • दो वक्त की रोटी के लिये बच्चे कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत

    दो वक्त की रोटी के लिये बच्चे कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत

     कागजों में दम तोड़ रहा बाल श्रम कानून सीधी। ग्रामींण अंचलों सहित शहरी श्रेत्र में भी बाल श्रम कानून की खुले ऑम धज्जियॉ उड़ाई जा रही हैं। कहने के लिये तो कार्यालय भी है और अधिकारी भी, कमी है तो सिर्फ इक्छा शक्ति की और बन्द कमरे से बाहर निकलने की और देखते ही देखते शासन की मंशा को यर्थाथ के धरातल पर सहजता के साथ कृयान्वयन किया जा सकता है। शासन की ढुलमुल रवैये के चलते हालात कुछ इस कदर ह

  •  प्रदेश की समृद्धि ,विकास और स्थायित्व के लिए,भाजपा का  सर्वहारा दृष्टि पत्र-- सुरेन्द्र मणि 

     प्रदेश की समृद्धि ,विकास और स्थायित्व के लिए,भाजपा का  सर्वहारा दृष्टि पत्र-- सुरेन्द्र मणि 

    सीधी    । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है।  घोषणा पत्र त्वरित टिप्पणी व्यक्त करतें हुए भाजपा सीधी विधानसभा के मीडिया और कमल शक्ति के प्रभारी ,विचारक और चिंतक सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि  घोषणा पत्र को  दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है। दृष्टि पत्र में युवा, विद्यार्थी, किसान, मजदूर, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, महिला, कर्मचारिय

  • कमल शक्ति द्वारा शोक व्यक्त

    कमल शक्ति द्वारा शोक व्यक्त

      सीधी  ।जिले के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश पाठक की माता जी  फूलमती पाठक के निधन पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कमल शक्ति ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।उनके निज निवास हिनौती पहुंचकर कमल शक्ति कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।शोक श्रद्धांजलि   व्यक्त करने वालों में  भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ  राजेश मिश्रा एकमलशक्ति प्रभारी सुरे

ताज़ा खबर