कॉग्रेस पार्टी की आइटी सेल बैठक समपन्न

704 By 7newsindia.in Wed, Apr 3rd 2019 / 19:44:31 मध्य प्रदेश     
सीधी,
बुधवार की दोपहर रोली मेमोरियल हाल में कॉग्रेस पार्टी की आइटी सेल बैठक समपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन विस्तार और आगामी लोकसभा चुनाव, शोसल मीडिया के उपयोग पर गहन  चर्चा हुई। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल व आइटी सेल विशेषज्ञ सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अपने विचार रखे गये। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बैठक में विधानसभा के आईटी सेल प्रभारी, युवा पदाधिकारी एवं पार्टी के अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। आईटी सेल के विशेषज्ञों द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकत्र्ता खुद को आपस में जोडकर पारिवारिक संबंध बनाते हुए एक दूसरे का मदद करते हुए पार्टी का काम करें। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कॉग्रेस सरकार द्वारा किए गए सभी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया। साथ ही कहा कि कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए अपने फेसबुकए व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों तक जरूर पहुंचाएं। मुख्य अतिथ द्वारा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कार्यकर्ताओं को ललकारा की मित्रों अब रणभेरी बज चुकी है। आप सब एकजुट होकर सोशल मीडिया के जरिए विपक्षियों द्वारा झूठ और भ्रम की स्थिती निर्मित कर लोगों को गुमराह किया जाता है उसे तथ्यों के साथ खंडन की आवश्यकता है। 

Similar Post You May Like

  • चारों विधानसभा क्षेत्र का ताजा अपडेट

    चारों विधानसभा क्षेत्र का ताजा अपडेट

     चुरहट विधानसभा चुनाव का अपडेट   कांग्रेस पार्टी से अजय सिंह राहुल 4296 मत एवं भारतीय जनता पार्टी से श्री तिवारी 3479 मत प्राप्त किए हैं, प्रथम चरण में।   धौहनी विधानसभा चुनाव अपडेट 3083 कांग्रेस पार्टी 4243 भारतीय जनता पार्टी 1060 मतो से भाजपा आगे   सिहावल विधानसभा क्षेत्र से 3091 कांग्रेस पार्टी 5237 भारतीय जनता पार्टी   2146 मतों से बीजेपी आगे

  • सीधी जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी, महज 2 घंटे में हुई बंपर वोटिंग

    सीधी जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी, महज 2 घंटे में हुई बंपर वोटिंग

     सीधी जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी   सोनवर्षा में जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में हुई मॉकपोल की प्रक्रिया   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  साकेत मालवीय की उपस्थिति में  सोनवर्षा, पनवार में सम्पन्न हुई मॉकपोल की प्रक्रिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे उपस्थित रहें। वही मिल रही जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि महज 2 घं

  • भाजपा प्रत्याषी रीती पाठक को विजय दिलाने के लिए लगें कार्यकर्ता - देवकुमार

    भाजपा प्रत्याषी रीती पाठक को विजय दिलाने के लिए लगें कार्यकर्ता - देवकुमार

     भाजपा प्रत्याषी और सांसद रीती पाठक के जनदर्षन को मिल रहा अपार समर्थन   सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद और सीधी विधानसभा की भाजपा प्रत्याषी श्रीमती रीती पाठक का जनदर्षन कार्यक्रम सीधी विधानसभा मे लगातार भाजपा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान के साथ जारी है। जनदर्षन कार्यक्रम को क्षेत्र की जनता जनार्दन विषेष रूप से महिलाओं का जबरदस्त अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। जनदर

  •  गांधी जयंती पर सीधी विधायक ने किया शक्ति प्रदर्शन, भाजपा छाप नकली नेताओं से सावधान रहने की दी नसीहत

    गांधी जयंती पर सीधी विधायक ने किया शक्ति प्रदर्शन, भाजपा छाप नकली नेताओं से सावधान रहने की दी नसीहत

    ० केदारनाथ ने विधान सभा चुनाव लडऩे का किया ऐलान ० 3 अक्टूबर 23 से विधान सभा क्षेत्र 77 में निकालेगें न्याय यात्रा ० भाजपा से कोई भी कार्यकर्ता नही देगा इस्तीफा, पार्टी में रह कर अन्याय के खिलाफ करेगें विरोध प्रदर्शन ० सीधी विधायक पं.केदारनाथ शुक्ल ने कमल कुटी से कलेक्ट्रेट चौक तक निकाली आक्रोंश रैली ० विधायक के कई करीबियों ने बनाई दूरी, तो कई कैमरे की नजर से दिखे बचते ० शिवराज के बाद क

  • लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई - विवादित डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

    लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई - विवादित डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार

     डॉ आर.के.साकेत दो हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रेप,  सीधी। मंगलवार की सुबह चुरहट का विवादित डॉक्टर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा रंगे हॉथो गिरफ्तार हुआ है। डॉ आर.के.साकेत मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट जिला सीधी पर इकसे पूर्व भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं किन्तु विभागीय अधिकारियों का चहेता होने के चलते हमेशा कार्यवाई से बचता रहा है। चुरह

  • मोहनिया टनल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

    मोहनिया टनल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

         दो बसों की भिड़ंत में कई गंभीर रूप से हुए घायल सीधी। चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सीधी रीवा को जोड़ने वाली  टनल में शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है।  जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वही इस सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होने की बात सामने आ रही है।    मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय सीध

  • 250 से ज्यादा मरीज दूषित पानी से हुए संक्रमित

    250 से ज्यादा मरीज दूषित पानी से हुए संक्रमित

     मेले में हुआ फूड पॉइजनिंग का ब्लास्ट, संजीवनी 108 एंबुलेंस बनी जीवन रक्षक    _चार्ट फुलकी के ठेले पर खाए हुए व्यक्ति आकस्मिक रूप से फूड प्वाइजनिंग का हुए शिकार_  सीधी जिले के भीतरी पंचायत में खर्री घाट के अंतर्गत मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया था उसमें चार्ट फुलकी  ठेले के द्वारा जिस व्यक्ति के द्वारा भी उसका सेवन किया गया अचानक उन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी त

  • सीधी सांसद रीति पाठक ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात,  सीधी सिंगरौली सडक मार्ग की प्रगति की समीक्षा की

    सीधी सांसद रीति पाठक ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात, सीधी सिंगरौली सडक मार्ग की प्रगति की समीक्षा की

    सीधी।  सांसद रीति पाठक लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करती हुई देखी जा रही हैं। सीधी सिंगरौली मार्ग लगभग 10 वर्षों से बहुप्रतीक्षित है यहां बड़े-बड़े गड्ढे आमतौर पर देखे जा सकते हैं। कई बार इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन वह अभी तक धरातल में पूरा नहीं हो पाया। सीधी सांसद के प्रयासों की वजह से इस बार कार्य लगभग 70% पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी 30 परसेंट कार्य होना बाक

  • Updates : CDS जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश

    Updates : CDS जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश

     तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बुधवार की दोपहर आर्मी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी इस चॉपर में सवार थे. जानकारी है कि उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कई अन्य सैन्य अधिकारी थे.     नई दिल्ली: तमिलनाडु राज्य में सेना के एक चॉपर के क्रैश होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. तमिलनाडु के कुनूर में बुधवार की दोपहर आर्मी का एक हेलीकॉप्टर क्

  • हर आवासहीनों को मिलेगा पीएम आवास - अजय प्रताप

    हर आवासहीनों को मिलेगा पीएम आवास - अजय प्रताप

    रामपुर नैकिन अंचल में तीसरे दिन राज्यसभा सांसद की पहुंची पदयात्रा ग्रामीणों की समस्याओं की ली गई पूरी जानकारी सीधी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा। कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। इसके लिए सरकारी स्तर से सभी प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यह बातें शनिवार को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ट नेत

ताज़ा खबर