हर आवासहीनों को मिलेगा पीएम आवास - अजय प्रताप

942 By 7newsindia.in Sat, Sep 25th 2021 / 15:16:26 मध्य प्रदेश     
रामपुर नैकिन अंचल में तीसरे दिन राज्यसभा सांसद की पहुंची पदयात्रा

ग्रामीणों की समस्याओं की ली गई पूरी जानकारी


सीधी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा। कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। इसके लिए सरकारी स्तर से सभी प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यह बातें शनिवार को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ट नेता अजय प्रताप सिंह ने रामपुर नैकिन अंचल में पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सभी आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए कार्य शुरू है। जिन हितग्राहियों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें भी जल्द ही लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। श्री सिंह ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह कतई बरदाश्त नहीं होगा कि कोई भी व्यक्ति अनुसूचित जातिए, जन जाति, श्रमिकों, किसानों, मेहनतकस लोगों को प्रताडि़त करे। यदि इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं तो उन पर गंभीरता से कार्यवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें अपमानित करता है तो वह उसे नजर अंदाज कर सकते हैं लेकिन कमजोर करते हुए लोगों को प्रताडि़त करेंगे तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। 
ग्राम सुराज पदयात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह शनिवार तीसरे दिन भी चुरहट विधानसभा क्षेत्र के रामपुर नैकिन अंचल के गांवों में पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को काफी संवेदनशीलता के साथ सुना गया। साथ ही जो स्थानीय स्तर की समस्याएं थी उनके निराकरण के लिए खंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जो समस्याएं जिला स्तर से दूर हुई हैं उनके लिए भी जल्द कार्यवाई सुनिश्चित करानें का आश्वासन दिया गया। राज्यसभा सांसद की पदयात्रा जिन.जिन ग्रामों में पहुंची वहां लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। उनकी जन सभा के दौरान भी लोगों की भारी भीड़ नजर आई। दरअसल राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ग्राम सुराज का संकल्प लेकर सीधी जिले के गांव की पदयात्रा कर रहे हैं। उनके द्वारा 150 किमी से अधिक की पदयात्रा 147 गांव की होनी है। पदयात्रा के दौरान श्री सिंह का पूरा प्रयास है कि शासन की योजना के क्रियान्वयन को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाये।

मऊ से प्रारंभ हुई ग्राम सुराज पदयात्रा

रामपुर नैकिन अंचल में लगातार तीसरे दिन आज राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की ग्राम सुराज पदयात्रा निकली। सुबह ग्राम मऊ से पदयात्रा प्रारंभ होकर देवी मंदिर मऊ एवं एवं छोटी बहू शंकरपुर मऊ  पहुंची। यहां दर्शन के पश्चात पदयात्रा मऊ में अश्वनी प्रसाद पाण्डेय के निवास पर गई। मऊ के सरपंच बृजेंद्र सिंह के द्वारा मऊ तिराहे में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। 
 

इन ग्रामों में पहुंची पदयात्रा

पदयात्रा के तीसरे दिन देवी मंदिर मऊ से सुबह 9.30 से प्रारंभ हुई। यहां के कार्यक्रम प्रभारी रमेश बैस रहें। तत्पश्चात सुबह 10.30 बजे पदयात्रा मुर्तला पहुंची। यहां के प्रभारी उमाकांत मिश्रा थें। मुर्तला एक के कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र तिवारी, प्रियंका तिवारी, मुर्तला एक के कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र शुक्ला, चिनगिहाई के कार्यक्रम प्रभारी गजेन्द्र सिंह, बूढ़ी माता के कार्यक्रम प्रभारी मथुरा गुप्ता, पुरानी गढ़ी के कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष सिंह, रामुपर बाजार के कार्यक्रम प्रभारी रामसिया गुप्ता, राजेन्द्र अग्रहरी एवं बस स्टैंड रामपुर नैकिन के कार्यक्रम प्रभारी सीएस सिंह रहे। कार्यक्रम प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्रों में ग्राम सुराज पदयात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। 
 

Similar Post You May Like

  • मोहनिया टनल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

    मोहनिया टनल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

         दो बसों की भिड़ंत में कई गंभीर रूप से हुए घायल सीधी। चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सीधी रीवा को जोड़ने वाली  टनल में शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है।  जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वही इस सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होने की बात सामने आ रही है।    मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय सीध

  • 250 से ज्यादा मरीज दूषित पानी से हुए संक्रमित

    250 से ज्यादा मरीज दूषित पानी से हुए संक्रमित

     मेले में हुआ फूड पॉइजनिंग का ब्लास्ट, संजीवनी 108 एंबुलेंस बनी जीवन रक्षक    _चार्ट फुलकी के ठेले पर खाए हुए व्यक्ति आकस्मिक रूप से फूड प्वाइजनिंग का हुए शिकार_  सीधी जिले के भीतरी पंचायत में खर्री घाट के अंतर्गत मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया था उसमें चार्ट फुलकी  ठेले के द्वारा जिस व्यक्ति के द्वारा भी उसका सेवन किया गया अचानक उन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी त

  • सीधी सांसद रीति पाठक ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात,  सीधी सिंगरौली सडक मार्ग की प्रगति की समीक्षा की

    सीधी सांसद रीति पाठक ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात, सीधी सिंगरौली सडक मार्ग की प्रगति की समीक्षा की

    सीधी।  सांसद रीति पाठक लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करती हुई देखी जा रही हैं। सीधी सिंगरौली मार्ग लगभग 10 वर्षों से बहुप्रतीक्षित है यहां बड़े-बड़े गड्ढे आमतौर पर देखे जा सकते हैं। कई बार इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन वह अभी तक धरातल में पूरा नहीं हो पाया। सीधी सांसद के प्रयासों की वजह से इस बार कार्य लगभग 70% पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी 30 परसेंट कार्य होना बाक

  • Updates : CDS जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश

    Updates : CDS जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश

     तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बुधवार की दोपहर आर्मी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी इस चॉपर में सवार थे. जानकारी है कि उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कई अन्य सैन्य अधिकारी थे.     नई दिल्ली: तमिलनाडु राज्य में सेना के एक चॉपर के क्रैश होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. तमिलनाडु के कुनूर में बुधवार की दोपहर आर्मी का एक हेलीकॉप्टर क्

  • नशे के सौदागरों पर अमिलिया पुलिस की लगातार दूसरे दिन कमरतोड़ कारवाही

    नशे के सौदागरों पर अमिलिया पुलिस की लगातार दूसरे दिन कमरतोड़ कारवाही

    जप्त की गई 275 शीशी कीमती 31600 की नशीली कफ सिरप         सीधी।        पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में नशे के सौदागरों पर अमिलिया पुलिस की लगातार दूसरे दिन कमरतोड़ कार्यवाही की है। अमिलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी अ

  • बस दुर्घटना के दूसरे दिन भी शवों के निकलने का क्रम है जारी

    बस दुर्घटना के दूसरे दिन भी शवों के निकलने का क्रम है जारी

    सीधी। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र से लगभग 24 किलोमीटर आगे बाण सागर नहर में मंगलवार की सुबह परिहार बस सर्विस एमपी 19 P1 882 सीजेहटा, रामपुर बघेलान की बस लगभग आधा सैकड़ा से अधिक यात्रियों को बिठाकर नहर में डूब गई थी। जिसके चलते 7 लोगों की जीवन रक्षा हो चुकी हो गई वहीं अन्य लोग अकाल मौत के शिकार हुए।    बुधवार की सुबह एक बार फिर एनडीआरएफ बनारस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया और सुबह

  •   कोरोना का कहर अब तक 106 पहुॅची संक्रमित मरीजों की संख्या

    कोरोना का कहर अब तक 106 पहुॅची संक्रमित मरीजों की संख्या

     संक्रमण के भय से मझौली मे नहीं मनाया गया कजलियॉ पर्व   मझौली। देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण रोग के कारण जहॉ विकास के पहियों पर विराम लगा है हर खुशी फीकी प्रतीत हो रही है। वहीं जिले मे लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 106 पहुॅच गयी है। वहीं बताया जा रहा है कि रीवा जॉच केन्द्र मे आज दिनांक तक लगभग 4 हजार के आस पास कोविड़ 19 के सेम्पल अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ज

  •  प्री-प्राईमरी और प्रारंभिक कक्षाओं में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी

    प्री-प्राईमरी और प्रारंभिक कक्षाओं में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी

    सीधी - भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन डिजिटल शिक्षण प्रज्ञता के संबंध में जारी निर्देशानुसार अब प्रदेश में प्री-प्राईमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं में भी ऑनलाइन/डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा सकेगा।   केन्द्रीय मानव एवं विकास संसाधन मंत्रालय ने दूरस्थ शिक्षा विशेषकर मोबाइल/लैपटॉप/कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को देखते

  • जिले में मचा हड़कंप, कोरोना वायरस मरीज पहुंचा उपचार हेतु आइसोलेशन वार्ड

    जिले में मचा हड़कंप, कोरोना वायरस मरीज पहुंचा उपचार हेतु आइसोलेशन वार्ड

     सीधी शहर में कोरोना वायरस का मिला 63 वां पॉजिटिव पेशेंट   सीधी। 23.07.2020 को एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। बताया जा रहा है कि मरीज की उम्र 24 वर्ष, जो कि लालता चौराहा में पाया गया  है जिसे 108 में टेक्नीशियन सुनील कुमार शुक्ला पायलट हनुमान मिश्रा के द्वारा लालता चौराहा से लाकर  आइसोलेशन में भर्ती कराया गया।   सीधी शहर में कोरोना का कहर जारी    जिला प्रशासन द्वारा एक और कंटेंटमे

  • शहर में कोरोना का तांडव जारी, एक और पॉजिटिव रिपोर्ट आई सामने

    शहर में कोरोना का तांडव जारी, एक और पॉजिटिव रिपोर्ट आई सामने

     51 वा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की हुई पुष्टि   सीधी जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी है।  बताया गया कि रविवार 19 जुलाई की शाम करीब 7:30 पर जिला आइसोलेशन वार्ड में एक और संक्रमित मरीज को लाया गया है।  बताया गया कि पूर्व में मिले संविदाकार की धर्मपत्नी  की भी जांच की गई थी। जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है ।  जिन्हें उपचार

ताज़ा खबर