रेल मंत्री से मिली सीधी सांसद, मांगों पर मिली स्वीकृत

737 By 7newsindia.in Sat, Dec 22nd 2018 / 19:38:23 मध्य प्रदेश     

 गजरा-बहरा और जोवा में इंटरसिटी का ठहराव तथा सरई में पार्सल कार्यालय स्वीकृत कराने हेतु रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मिलीं सांसद श्रीमती रीती पाठक

 
 
नई दिल्ली!! दिनांक 20 दिसंबर 2018 को सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने रेलमंत्री श्री पियूष गोयल से मिलकर अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस जो जबलपुर तक आती है उसे सिंगरौली तक करने एवं 11652 सिंगरौली जबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव गजरा बहरा व जोवा रेलवे स्टेशन पर करने हेतु आग्रह किया ,ज्ञात हो कि सीधी सांसद पूर्व मे भी उक्त विषय से रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल को अवगत करा चुकीं हैं। साथ ही सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अश्वनी लोहानी से भी भेंट कर दोनों ठहराव व अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सिंगरौली तक कराने हेतु अवगत कराया सांसद ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव गजरा बहरा व् जोवा में इसलिए आवश्यक है क्योंकि जबलपुर में उच्च न्यायलय स्थापित होने के साथ ही बड़े चिकित्सा संस्थान है जिस कारण आमजनमानस को जबलपुर आने जाने के लिए अत्यधिक दूरी तय कर जाना पड़ता है,इसके साथ ही सांसद ने सरई में पार्सल कार्यालय  का संचालन कराने की भी मांग की बकौल सांसद सरई एक बड़ा स्टेशन होने के साथ व्यापारिक दृष्टिकोण से सम्पन्न है फलतःपार्सल आरक्षित कराने हेतु 50 किलोमीटर  की दूरी तय करके वरिगवां जाना पड़ता है एवं अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सांसद ग्राम पंचायत जमगड़ी में अंडरब्रिज, धुंआडोल में क्रासिंग गेट की भी मांग की। रेलमंत्री और मेम्बर ट्राफिक श्री पिल्लाई सें भेंटकर सिंगरौली से भोपाल व दिल्ली जाने वाली दोनो ट्रेनो के नियमतीकरण प्रक्रिया के प्रगति के संबंध में चर्चा की विषय को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री व अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को दोनो ठहराव एवं सरई में पार्सल कार्यालय की शीघ्र स्वीकृति देने हेतु तथा अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस के लिए शीघ्र तकनीकी परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया तथा सीधी सांसद को आश्वस्त किया की शीघ्र ही की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर