2000 रुपये का इनामी आरोपी को लंघाडोल थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार..

724 By 7newsindia.in Wed, Dec 5th 2018 / 15:57:47 मध्य प्रदेश     

.आरोपियों को ढूंढ कर पकड़ने में पहला रिकॉर्ड बनाया है थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने   मध्य प्रदेश सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक रियाज़ इक़बाल* के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 

*प्रदीप शेंडे* व एस डी ओ पी देवसर *एस एन सिंह*  के निर्देशन में अपराध क्रमांक 121/18 धारा 363,366,365,342,109,114,120 बी भा.द.वि. का 2000 रुपये के इनामी *आरोपी रामचंद्र पाल पिता श्री रामाधीन पाल 20 वर्ष निवासी ग्राम झलरी थाना लंघाडोल* जिला सिंगरौली (म.प्र)  को थाना लंघाडोल पुलिस ने बैढ़न से गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ एक वर्ष पूर्व बलात्कार की घटना कारित की थी जिसमें 376 ipc व पास्को एक्ट की धाराओं में आरोपी व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज होकर  माननीय न्यायालय बैढ़न में विचाराधीन है जिसमे पीड़िता के साक्ष्य नहीं हो पाए थे पीड़िता को न्यायालय में उसका साक्ष्य देने से निवारित करने के लिए मुन्नी सिंह गोंड़ (जो उसके पूर्व के अपराध की सहआरोपी है) के साथ जबरन सीवान बिहार सहयोग करके भेज दिया था और वही बंधक बनाकर रखा था ताकि पीड़िता उनके विरुद्ध न्यायालय में साक्ष्य न दे सके। बाद में लंघाडोल पुलिस ने आरोपिया व पीड़िता को सीवान बिहार से बरामद किया था, तथा उक्त आरोपी फरार हो गया था जिसके ऊपर *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा 2000 रुपये का इनाम घोषित किया था* कल दिनांक 04/12/2018 को आरोपी की गिरफ्तारी की गई आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
 
         उपरोक्त आरोपी को पकड़ने में *थाना प्रभारी लंघाडोल शिवपूजन मिश्रा* के साथ Asi सोनवानी,आर पुष्पराज,आर अनूप सिंह, आर दिलेन्द्र,आर इंद्रभान,आर नरेंद्र यादव रहे शामिल।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर