सरस्वती विद्यालय ज्ञान संस्कार और सम्मान की त्रिवेणी -लाल मणि

337 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     
सरस्वती शिशु मंदिर का नाम राज्य में रोषन करने वाले छात्र की ऑखें हुई नम
 
सीधी,
सरस्वती हाई स्कूल करौदियॉ सीधी के जिन विद्यार्थियों ने २०१८ की हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में पचासी प्रतिशत  या उससे अधिक अंक अर्जित किए, उनका भव्य सम्मान समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक सदस्य वर्तमान में मड़रिया कोटहा एवं सुभाष नगर विद्यालय के व्यवस्थापक लालमणि सिंह चौहान, कार्यक्रम के अध्यक्ष के एम द्विवेदी डीपीसी जिला सीधी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश जी जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सीधी उपस्थित रहे। 
मुख्य अतिथ वरिष्ट अधिवक्ता लाल मणि ङ्क्षसह ने कहा कि सरस्वती विद्यालय ज्ञान संस्कार और सम्मान की त्रिवेणी है, जिसके कारण यहॉ से निकला हुआ छात्र देश ही नही विश्व के कोने कोने में अपने पुरूषार्थ से भारत माता का नाम रोषन कर रहे हैं। डी०पी०सी० के एम द्विवेदी ने कहा कि मेरा पूरा परिवार शिशु मंदिर से जुडा हुआ है, क्योकि इसमें ज्ञान अर्जन के साथ संस्कार पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। इस विद्यालय के छात्र प्रदेश स्तर में स्थान अर्जित कर के सीधी जिले को गौरवान्वित किया है। मैं शिक्षा विभाग की ओर से इस विद्यालय परिवार और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं का अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅॅू।
 
इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव एपी सिंह, दिवाकर शुक्ला बीआरसी, अशोक शर्मा, विद्यालय के पूर्व व्यवस्थापक सुरेश गुप्ता, डॉक्टर अरुण सिंह, तथा नरेंद्र केसरवानी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष चंद्रभान वसंतानी समिति के सदस्य उदय कमल मिश्र अधिवक्ता, राजबहोर पांडे, कुशल प्रसाद शुक्ल तथा डॉ रंजना शुक्ला पूर्व छात्र परिषद के सचिव सुरेंद्रमणि दुबे तथा संजीव मिश्रा अध्यक्ष भारत रक्षा मंच,  सुभाष नगर के प्राचार्य सुशील सिंह, प्रधानाचार्य वीर बहादुर सिंह, कोटहा के प्रधानाचार्य तारकेश्वर शुक्ल, मड़रिया के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह बघेल, अभिभावक गण भैया बहनों सहित पूरे आचार्य परिवार की उपस्थिति रही। व्यवस्थापक इंद्रसेन त्रिपाठी, प्राचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्य बालकृष्ण पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत रोली चंदन शाल श्रीफल  देकर किया गया।
 
भैया आदर्श दीक्षित ९७.६, रामनारायण यादव एवं शालिनी उपाध्याय ९५.८, आभा पांडे ९४.६, अंकिता सिंह ९३, ज्योति शुक्ला ८८.२, आशीष कुशवाहा ८६.४, शशिकांत शुक्ला ८६.२, भवानी प्रसाद यादव ८५.६, यंगेेस जयसवाल ८५, अभिनेष पांडे ८५ एवं जयदीप पांडे ८५ प्रतिशत को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।  प्रदेश में आठवां स्थान अर्जित करने वाले भैया आदर्श दीक्षित को विद्यालय की ओर से ५१००रू, पूर्व छात्र परिषद की ओर से सुरेंद्रमणि ने २१००, संजीव मिश्रा रहीश भारत रक्षा मंच के अध्यक्ष की ओर से ११०० रू एवं सुरेश गुप्त की ओर से ५०० रू का नगद पुरस्कार दिया गया। भैया बहनों, अभिभावकों, विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षीय उद्बोधन उपरांत संस्था प्राचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, मंच का कुशल संचालन आचार्य रामायण द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की आखरी कडी में सामूहिक रूप से शांति मंत्र किया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर