अध्यापक के हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो आजाद अध्यापक संघ करेगा आंदोलन

406 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी । धुम्मां जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गाजर  में पदस्थ सहायक अध्यापक शैलेंद्र पटेल पर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला  किए जाने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेंद्र पटेल को संजय गांधी अस्पताल रीवा से जबलपुर के लिए रेफर किया जा रहा है ।शैलेंद्र पटेल मूलत: टीकमगढ़ के निवासी हैं ।आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ए जिलाध्यक्ष हरीश मिश्राए  जिला संयोजक डॉ राजेश पांडेए जिला सचिव अरुण सिंह  सहित सभी पदाधिकारियों ने उक्त घटना की घोर निंदा की है साथ ही प्रशासन से यह भी अपील की है कि उक्त शिक्षक के  साथ साथ जिले के बाहर के निवासी शिक्षकों के जान माल की रक्षा की जाए साथ ही सहायक अध्यापक शैलेंद्र पटेल के इलाज की समुचित व्यवस्था करते हुए अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए अन्यथा आजाद अध्यापक संघ आंदोलन के लिए  बाध्य होगा।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर