भारत बंद की घटना में पुलिस को अपना पक्ष रखने एक माह का समय

307 By 7newsindia.in Wed, May 16th 2018 / 21:49:06 मध्य प्रदेश     

सीधी । डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी आर.के. सिंन्हा ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान जिला न्यायालय परिसर सीधी के अंदर पुलिस बल द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई झूमाझटकी/मारपीट से अधिवक्ताओं को चोट पहुंचाई गई है। घटना की विस्तृत विवेचना/ जांच की कार्यवाही की जा रही है।
श्री सिंन्हा ने पुलिस अधीक्षक सीधी से पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त करने अनुरोध किया है ताकि विभाग की ओर से समुचित पक्ष प्रस्तुत किया जा सके। श्री सिंन्हा ने बताया की उक्त प्राधिकृत अधिकारी अपने विभाग का पक्ष समर्थन आवष्यक दस्तावेज सहित एक माह के अंदर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख सीधी में  प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर