जनसुनवाई में 140 आवेदन प्राप्त

243 By 7newsindia.in Tue, Apr 17th 2018 / 18:42:06 मध्य प्रदेश     

सीधी : कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में आज 140 आवेदन प्राप्त हुए। श्री कुमार ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में  गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। 

जन सुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में पेयजल संबंधी, सूखा राहत का लाभ दिलाने, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त दिलवाने, बी.पी.एल. मे नाम जोडने, निराश्रित पेंशन, विकलांगता पेन्षन, बीमारी सहायता में लाभ दिलाने, जमीनी विवाद, सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन एवं शौचालय का भुगतान आदि सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।
 
 
 
सोनिया बसोर को पॉच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत - जनसुनवाई में आयी ग्राम अमरवाह तहसील गोपद बनास की सोनिया बसोर ने बताया कि उसके पति प्रेमलाल बसोर मानसिक रूप से अविकसित है, उसके दो छोटे-छोटे बच्चें है तथा उसके पास अजीविका का कोई भी साधन नहीं है एवं बच्चें भूख प्यास से मर रहें हैं।  कलेक्टर श्री कुमार ने मानवीय आधार पर म.प्र. अनुसूचित जाति राहत योजना 2015 के अन्तर्गत सोनिया बसोर को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैै। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर