ग्वालियर के सिनेमाघरों में नहीं लगी पद्मावत फिल्म

364 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 16:13:36 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
पद्मावत फिल्म को लेकर देश्भर में राजपूत समाज द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्षन का असर ग्वालियर में भी देखने को मिला और यहां भी किसी सिनेमाघर द्वारा फिल्म का प्रदर्षन नहीं किया गया।

इसके साथ ही टाॅकीज संचालकों द्वारा एक राय होकर आज एसपी और क्लेक्टर को पत्र दिया गया जिसमें उन्होने पुलिस को सहयोग देने का आष्वासन देते हुए कहा कि जब तक फिल्म के विरोध प्रदर्षन का सिलसिला चलेगा यहां फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा।

शहर के सिनेमाघरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा।

फिल्म प्रदर्षन की संभावना को देखते हुए एसपी डॉ आशीष ने शहर के सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया शहर के सबसे बड़े मॉल डीडी माॅल के बाहर भी पुलिस का सुबह से कड़ा पहरा बना हुआ है पुलिस को आषंका है कि यहा कुछ लोग विरोध प्रदर्षन करने पहंच सकते हैं।

फ़िल्म पद्मावत में विरोध के चलते शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है

" डॉ आशीष एसपी ग्वालियर"

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर