जेएएच में नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल, मरीज परेशान

339 By 7newsindia.in Thu, Jan 18th 2018 / 20:16:22 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
सातवें वेतन आयोग, सीपीएफ, एनपीएस सहित कई मांगों को लेकर जयारोग्य अस्पताल में दूसरे दिन नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल पूरे दिन जारी रही। इससे अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। हालांकि अस्पताल प्रबंधन अनट्रेंड छात्रों के बल पर मरीजों का इलाज कर रहा है, लेकिन यह व्यवस्था भी ज्यादा दिन टिकती नजर नहीं आ रही है।

 

बुधवार के दिन कैंसर मरीजों की रेडियो थैरेपी की वेटिंग 120 पर पहुंच गई। जिसने मरीजों के परिजनों की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं प्रतिदिन ओपीडी आने वाले करीब 400 मरीजों की जांच पेंडिंग हो गई हैं। रुटीन में आने वाले मरीजों के एक्स-रे बंद हैं, सिर्फ इमरजेंसी व्यवस्थाएं चालू हैं। नर्सिंग और पेरामेडिकल स्टाफ ने बुधवार को मौन धारण कर अपना विरोध जारी रखा। इस हड़ताल से सबसे ज्यादा प्रभावित अंचल से आने वाले मरीज हुए। हड़ताल को देखते हुए कई परिजन अपने मरीजों को निजी अस्पताल ले गए, तो कई हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं

 

50 के पार पहुची वेटिंग।

जेएएच में प्रतिदिन करीब २० से २५ ऑपरेशन होते हैं, लेकिन दो दिन से ऑपरेशन बंद होने के कारण उनकी संख्या 50 के पार पहुंच गई है। दो दिन से ऑपरेशन बंद हैं। वहीं ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज अब दूसरी जगह इलाज के लिए जा रहे हैं। हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

 

इलाज के लिए नर्सिंग छात्रों की मदद ली।

हम मरीजों को इलाज देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वैकल्पित व्यवस्था के तौर पर नर्सिंग छात्रों की मदद ली जा रही है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ दिया जाए। 

"डॉ.जेएस सिकरवार, अधीक्षक, जेएएच"

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर