कलेक्टर ने घायल को पहुँचाया अस्पताल

299 By 7newsindia.in Wed, Jan 17th 2018 / 20:30:43 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर (7newsindia.com)। घायल अवस्था में मिले एक युवक को कलेक्टर श्री राहुल जैन ने अस्पताल पहुँचाकर संवेदनशील प्रशासक का परिचय दिया। श्री जैन बुधवार को प्रेरणा-संवाद के लिए ग्रामीण अंचल के भ्रमण के लिए निकले थे। इसी दौरान गाँधीरोड पर उन्हें एक युवक घायल अवस्था में दिखाई दिया। उन्होंने अपना वाहन रुकवाया और उसकी मदद के लिए पहुँचे। किसी वाहन ने रामदास घाटी निवासी युवक श्री जयदीप बडोनी को टक्कर मार दी थी, जिससे उनके पैर में गहरी चोट लग गई। 

कलेक्टर ने राहगीरों की मदद से जयदीप को एक सरकारी वाहन में बिठाकर जिला चिकित्सालय मुरार पहुँचाया। साथ ही सिविल सर्जन को फोन पर बेहतर इलाज के निर्देश दिये। जयदीप के परिजनों को भी इसकी सूचना फोन से पहुँचाई। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर