वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी को जनता ने पहनाई जूतों की माला...

512 By 7newsindia.in Sun, Jan 7th 2018 / 16:45:13 कानून-अपराध     

मध्यप्रदेश के धार जिले में भाजपा प्रत्याशी को जनसंपर्क के दौरान जूतों की माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो धामनोद से भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिनेश शर्मा का है, जिसमें वे चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे है। घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे है, तभी एक शख्स उन्हें फूलों की जगह जूतों की माला पहना देता है। बताया जा रहा है कि ये शख्स भाजपा से किसी बात को लेकर नाराज था जिसका गुस्सा उसने नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिनेश शर्मा पर उतार दिया औऱ जूतों की माला उन्हें पहना दी।    हालांकि माला पहनाने के पहले उन्होंने बुजुर्ग का हाथ पकड़ लिया था लेकिन बुजुर्ग ने उन्हें माला पहना ही दी।इसके साथ ही वहीं रोककर जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। मध्य प्रदेश में  प्रचार के दौरान किसी भाजपा नेता को जूतों की माला पहनाने का यह पहला मामला है। घटना आज सुबह रविवार की बताई जा रही है। माला पहनाने वाले शख्स का नाम परसराम पाटीदार बताया जा रहा है, जो धामनोद का ही रहने वाला है। और काफी दिन से वार्ड में पानी की समस्या को लेकर परेशान था। कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई भाजपा द्वारा नहीं की गई।अकेले परसराम ही इस समस्या से परेशान नहीं है ,बल्कि पूरा वार्ड इस समस्या से ग्रसित है। जिसका गुस्सा उसने दिनेश शर्मा पर निकाल दिया और जमकर सुनाया।मामले को तूल ना देते हुए भाजपा प्रत्याशी मुस्कुरा आगे निकल गए लेकिन वीडियो के वायरल होते है कि राजनैतिक हलचल शुरु हो गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता में नाराजगी का दौर चलता रहता है। मैं भी उनका हूं और वो भी मेरे है। नाराज हुए है तो मैं उन्हें मनाउंगा।वार्ड में कोई समस्या रही होगी जिसको लेकर उनमें गुस्सा था। मैं उनके बेटे जैसा हूं , बैठकर इस मामले में चर्चा करुंगा। उनकी नाराजगी जल्द दूर होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर