प्रदेश में असुरक्षित है युवाओं का भविष्य, मप्र आने को तैयार नहीं इन्वेस्टर : कमलनाथ

476 By 7newsindia.in Mon, Nov 27th 2017 / 17:43:56 मध्य प्रदेश     

पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ रविवार को एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुँचे, जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोर शोर से उनका स्वागत किया| इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक तरुण भनोट, विधायक नीलेश अवस्थी सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे| जबलपुर प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी इन्वेस्टर निवेश नही कर रहा और जब तक ये नही होगा तब तक यहाँ के नोजवानो को रोजगार नही मिलेगा| नोटबन्दी को लेकर भी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की एक और खिड़की नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने खोल दी है जिसके बाद अब गाँव गाँव मे भ्र्ष्टाचार हो रहा है| 

कमलनाथ ने व्यापम मामले को लेकर कहा कि ये आखिर कैसी जाँच है जो कि इतने बडे मामले में क्लीन चिट दे दी गई हो| इधर पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम कहते है कि भ्रष्टाचार कम हुआ है, पर कम होने की जगह भ्रष्टाचार गांव गांव तक बढ़ा और यही वजह है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अब नंबर एक पर है| भाजपा लगतार गुमराह करने की राजनीति कर रही है जबकि व्यापमं में जो पैसे देने वाले है वो जेल मे है जबकि लेने वाले ऐश कर रहे है|   

एमपी आने को तैयार नहीं निवेशक 

कमलनाथ ने कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री ने पिछले 12 साल के अपने कार्यकाल में इंदौर में कई इन्वेस्टर्स मीट की और निवेश की घोषणाएं की, लेकिन प्रदेश में निवेश नहीं आया।  देश में सबसे ज्यादा नौजवान बेरोजगार एमपी में है | बीते 12 सालो में एमपी में कई उद्योग बंद हुए है जिसके बाद अब निवेश करने वाले नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है|  इसका कारण यह है कि लोगों को प्रदेश के नेतृत्व पर विश्वास नहीं है। पिछले 12 साल में जितने उद्योग शुरू नहीं हुए उससे अधिक बंद हो गए। प्रदेश की आर्थिक गतिविधि चौपट हुई है| निवेशक मध्यप्रदेश में आने से घबराते हैं, एमपी में निवेश करने को तैयार ही नहीं है| 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर