पंडित दलित की अनोखी लवमैरिज, परिवार समाज का हंगामा

348 By 7newsindia.in Thu, Nov 23rd 2017 / 20:11:51 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
शहर में एक अनोखी लवमैरिज हुई जिसमें दूल्हा पंडित तथा दुल्हन दलित की बेटी थी, जिसपर दोनों परिवारों ने जात विरादरी के नाम दोनों युगल जोड़ो को अपनाने से इन्कार कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।जिस कारण युगल जोड़ों को क्लेक्टर और प्रशासन से मदद गुहार की।

शिवपुरी के कलेक्टर के सामने फरयादी नव जोड़ों ने फरियाद में पूरी घटना बताई, कि पंडितजी घर पर पूजा करने आते थे, तभी इनसे पहचान हुई। बाद में हमने ग्वालियर मंदिर में जाकर शुक्रवार 17 नवंबर को शादी कर ली। मैं दलित वर्ग से हूं और पंडितजी सवर्ण हैं। बस इसी वजह से घर के लोग नाराज है और वहां से हमें फोन पर धमकी मिल रही है। मेरे पति और मुझे खतरा है अत: हमें सुरक्षा चाहिए ताकि हम सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। वहीं पंडितजी बोले कि हमने अंतरजातीय विवाह किया है सर हमें आर्थिक सहायता दिलाइए। बताया जा रहा है कि पंडितजी को अब कोई पूजापाठ के लिए भी आमंत्रित नहीं कर रहा है। वो बेरोजगार हो गए हैं। समाज ने उनका बहिष्कार तो नहीं किया है परंतु लोग कतराने लगे हैं। 

शहर के जवाहर कॉलोनी में रहने वाले ब्रजेश शर्मा (32 वर्ष) ने बताया कि वह पंडिताई का काम करता है और 21 अक्टूबर 1985 का उसका जन्म हुआ। उसकी पत्नी बालिग है और उसका जन्म 20 जुलाई 1995 को हुआ है।

दोनों ने अपनी मर्जी से यह शादी ग्वालियर से आर्यसमाज मंदिर में 17 नवंबर को की है। शादी के बाद परिजनों से उसे धमकी मिल रही है, इसलिए हमें जान का खतरा है हमें सुरक्षा दीजिए, वहीं अंतरजातीय विवाह के बाद शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता की मांग भी उसने कलेक्टर से की। इस पर कलेक्टर बोले कि आप एसपी के पास जाओ तो वह बोले कि सुरक्षा का आवेदन हम एसपी को दे आए है आप हमें आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करो, जिसके बाद क्लेक्टर ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच में खुद करूँगा और हरसम्भव प्रयास करूंगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर