कलेक्टर डॉ. खाडे ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

422 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 16:07:30 प्रशासनिक     

भोपाल | प्रत्येक मंगलवार की तरह आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने अनेकों नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुवाई में बैरसिया तहसील के ग्राम गुनगा निवासी कैलाश श्रीवास ने अपने घर के बाहर नाली का गंदा पानी फैलने से रोकने की व्यवस्था के लिए कलेक्टर डॉ. खाडे को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत बैरसिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पंचायत के माध्यम से नाली निर्माण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई कर उन पर निराकरण किया। 

    ईदगाह हिल्स भोपाल निवासी श्रद्धा जैन ने अपनी पुत्री को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर डॉ. खाडे को आवेदन दिया। जिस पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल-विकास को आवेदन का परीक्षण कर पात्रतानुसार बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। लाम्बाहेडा, बनारसी नगर निवासी श्री प्रकाश चन्द्र अहिरवार ने अपने घर के पास मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर डॉ. खाडे ने नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। ग्राम सागौनिया के एक दर्जन ग्रामीणों ने अपने गाँव में मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना का अधूरा कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सडक निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मदन महाराज कॉलेज के विद्यार्थी रवि मीणा ने कलेक्टर डॉ. खाडे को आवेदन देकर बताया कि वह बी.एड. प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। उसे छात्रवृति नहीं मिल रही है। जिस पर उन्होंने सहायक संचालक पिछडा वर्ग को आवेदक की पात्रतानुसार छात्रवृति दिलाने के निर्देश दिये। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर