राजस्व प्रकरण निराकरण विशेष अभियान चलाकर करें - मुख्य सचिव बी.पी. सिंह

राजस्व प्रकरण एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से दर्ज हो सकेंगे, आर.सी.एम.एस. पोर्टल में प्रत्येक राजस्व प्रकरण दर्ज करना अनिवार्य
रीवा | अब राजस्व प्रकरण एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से भी आर.सी.एम.एस. पोर्टल में दर्ज किये जा सकेंगे। लोक सेवा केन्द्र एवं राजस्व न्यायालय के माध्यम से राजस्व प्रकरण दर्ज करने की व्यवस्था पूर्व की भांति जारी रहेगी। प्रत्येक राजस्व प्रकरण आर.सी. एम.एस. पोर्टल में दर्ज होना अनिवार्य होगा। राजस्व प्रकरणों का निराकरण विशेष अभियान चलाकर किया जायेगा।
यह निर्णय आज मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रीवा सम्भागीय मुख्यालय में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व अरूण कुमार पाण्डे, प्रमुख सचिव लोक सेवा हरिरंजन राव, राजस्व सचिव पी. नरहरि, सम्भागायुक्त एस.के. पॉल, आयुक्त भू-अभिलेख एम.के. अग्रवाल, आयुक्त राजस्व रजनीश श्रीवास्तव, सम्भाग के जिलों के कलेक्टर्स रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक,सतना कलेक्टर नरेश पांल,सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार और सिगरौली कलेक्टर अनुराग चौधरी और अपर आयुक्त मधुकर आग्नेय तथा सम्भाग के सभी अपर कलेक्टर्स अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे।
मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने निर्देश दिये कि सभी राजस्व प्रकरणों को दर्ज कर समय-सीमा में समुचित और गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये दो माह की समय-सीमा निर्धारित करते हुये कहा कि दो माह बाद पुन: सम्भाग स्तर पर समीक्षा होगी। प्रकरण लम्बित होंने, आवेदक के साथ अन्याय होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व अधिकारी सर्वप्रथम स्वयं अपने राजस्व न्यायालय का निरीक्षण करें। देखे कि कोई भी राजस्व प्रकरण दर्ज होने से या उनके संज्ञान में आने से छूटा तो नहीं है। हर प्रकरण दर्ज हो और निराकृत किया जाय। उन्होंने कहा कि निराकरण का प्रतिशत निकालने और इस आधार पर समीक्षा करने की परम्परा तत्काल प्रभाव से बन्द की जा रही है। अब दर्ज प्रकरण तथा निराकृत प्रकरणों की संख्या देखकर ही रिव्यू होगा। राजस्व न्यायालयों का नियमित निरीक्षण वरिष्ठ और नियंत्रक अधिकारी द्वारा किया जाय। निरीक्षण टीप जारी हो तथा पालन प्रतिवेदन का वरिष्ठ अधिकारी अवलोकन करें।
बैठक में पाया गया कि रीवा सम्भाग में अपेक्षाकृत अधिक राजस्व प्रकरण दर्ज होते है। अत: रीवा के सम्भागायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त के दो पद होंगे। शहडोल सम्भाग के लिये भी अपर आयुक्त का एक पद निर्मित कर पदस्थापना की जा रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि पटवारियों, नायब तहसीलदार, तहसीलदार आदि के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्तियां की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व न्यायालय के लिये तथा राजस्व प्रकरणों के कम्प्यूटर में इन्द्राज के लिये करीब 800 डाटा इन्ट्री आपरेटर के पद स्वीकृत किये गये हैं। कलेक्टर तत्काल भर्ती करें। इसी तरह रीडर के रिक्त पद भी भरे जायेंगे। रीडर को प्रशिक्षण भी दिया जायेंगे। मास्टर ट्रेनर्स के लिये प्रशासन अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण दिया जायेगा। राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व न्यायालयों की व्यवस्था सुधार, अधोसंचना विकास के लिये राज्य शासन ने निर्णय लिये हैं। राजस्व प्रकरणों के लिये रिकार्ड रूम बनें तथा रिकार्ड रूम का बेहतर प्रबंधन किया जाय। एक पटवारी हल्का में पांच वर्ष से अधिक समय से पदस्थ पटवारी का तत्काल स्थानान्तरण किया जाय तथा 10 वर्ष से अधिक समय से एक ही पटवारी हल्का में पदस्थ पटवारी का किसी अन्य तहसील में स्थानान्तरण किया जाय। पटवारी बस्ते की जांच नियमित रूप से करायी जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व न्यायालय में प्रकरण के निराकरण के लिये शासन के नियमानुसार आदेश का दिन निश्चित किया जा सकता है। इस दिनांक के पूर्व वकील पक्षकार से लिखित में भी उनका पक्ष न्यायालय में प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व से संबंधित नामांतरण, सीमांकन बंटवारा और अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये अभियान चलाया जायं। डायवर्सन, नजूल और अर्थदण्ड की शत प्रतिशत बसूली की जाय। इनसे संबंधित प्रकरणों का इन्द्राज आर.सी.एम.एस. पोर्टल में अवश्य करें।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि 15 अगस्त से सभी ग्रामों में बी-1 का वाचन किया जाय। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से ग्रामीणों को अवगत कराया जायं। इस हेतु ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाय। प्रदेश में खसरा-खतौनी तथा नक्शा नि:शुल्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत किसानों को खसरा, खतौनी एवं नक्शा नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व न्यायालयों तथा अधीनस्थ न्यायालयों से रिकार्ड तय समय-सीमा में बुलाये जाय। तथा यदि कोई प्रकरण गुम होने की जानकारी मिलती है तो दोषी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। दो हजार से अधिक आवादी के ग्रामों तथा विस्तारित शहरों में डायवर्सन से संबंधित सर्वे कराया जाय तथा आर्डर जारी होने के पूर्व नियमानुसार राशि शासन के पक्ष में जमा करायी जाय। बसूली की किसी कार्रवाई में आमजन को परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। नजूल सर्वे हो तथा नजूल पट्टे का नवीनीकरण किया जाय।
प्रमुख सचिव राजस्व अरूण कुमार पाण्डे ने निर्देश दिये कि सीमांकन कार्य के लिये मशीन प्रदान की गयी है। इन मशीनों का शत प्रतिशत उपयोग किया जाय। ये मशीने वर्षा ऋतु में भी शुद्धता के साथ परिणाम दे सकती हैं। संबंधित कर्मचारी तथा पटवारी को मशीन के उपयोग की ट्रेनिंग दी जाय। राजस्व प्रकरणों के निराकरण आदेश को रिकार्ड में आवश्यक रूप से दर्ज किया जाय। सीमांकन प्रकरण का निराकरण पहले आये पहले निराकरण पायें के आधार पर किया जाय।प्रमुख सचिव अरूण कुमार पाण्डे ने कहा कि आवास हीनों को आवास मिले। आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये जायं। बैठक में राजस्व संबंधी कार्यों नक्शों, रिकार्ड का डिजिटाइजेशन अन्य कार्यों की समीक्षा हुयी।
प्रमुख सचिव हरिरंजन राव ने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन, लोक सेवा गारन्टी अधिनियम में अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं होने पर जवाबदार
अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायत समुचित निराकरण करने के बाद आवेदक से दूरभाष पर बात की जाय और आवेदक से अनुरोध किया जाय कि यदि वह निराकरण से संतुष्ट है तो वह उसी फोन नम्बर से सी.एम. हेल्पलाइन में बताये कि वह निराकरण से संतुष्ट है। फोर्स क्लोजर समुचित कारण बताकर ही किया जाय। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन के साफ्टवेयर में सुधार किया जा रहा है कि एल-4, 3 आदि में लम्बित शिकायत संबंधित एल-1 एल-2 अधिकारी भी देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक राजस्व प्रकरणों की अद्यतन स्थिति को cmdashboard.mp.gov.in पर आसानी से देख सकेगा। प्रत्येक राजस्व पीठासीन अधिकारी को कम्प्यूटर पर बैठकर आर.सी.एम.एस. के डाटा का रिव्यू करना चाहिये। इस पोर्टल पर राजस्व प्रकरण दर्ज नहीं करना अपराधिक कार्य माना जायेगा। उन्होंने कहा कि जनहित में संवेदनशील होकर कार्य करें। पक्षकार को न्याय मिले। प्रदेश का किसान परेशान नहीं होने पाये ध्यान रखे।
प्रमुख सचिव राजस्व पी.नरहरि ने बताया कि अविवादित नामांतरण, बटवारा आदि प्रकरणों के निराकरण के लिये नवीन व्यवस्था की जायेगी। साफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित प्रकरण दर्ज होते ही समय-सीमा में पंचायत को निराकरण करना होगा। यदि वह निराकरण नहीं कर पाती है तो स्वयमेव प्रकरण तहसील में आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर स्थानान्तरित हो जावेगा। राजस्व प्रकरण की हर फाइल अब पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। निराकरण में तीव्रता आयेगी। निचली अदालत से फाइल मंगाने में लगने वाला समय बचेगा।
सम्भागायुक्त एस.के. पॉल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उल्लेखनीय प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने नवाचार की जानकारी दी। राजस्व न्यायालयों के संबंध में बताया। जिला कलेक्टर्स ने भी राजस्व प्रकरण निराकरण की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने राजस्व अधिकारियों से रूबरू चर्चा की।
Similar Post You May Like
-
तीन दिन से सीधी में बाघ का दहशत - आधा दर्जन से ज्यादा कर चुका है हमला
वन कर्मी गांवों में पहुंचकर लोगों को बाघ की आवाजाही के प्रति सचेत कर रहे हैं सीधी संजय टाइगर रिजर्व दुबारी का क्षेत्र दूर-दूर तक फैला हुआ है। दुबरी अभयारण्य और संजय राष्ट्रीय उद्यान सीधी और शहडोल जिलों की सीमा से लगे बफर जोन में हैं। जो पूर्व में गोपद नदी और पश्चिम में बनास नदी से घिरा हुआ है। उक्त क्षेत्र में बाघों के अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी पाए जाते हैं। जिसके कारण समय-स
-
नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही
सीधी। शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते हुए लेखापाल रंगेहॉथों हुआ गिरफ्तार, नगर पालिका परिषद में निर्मित हुआ अफरा तफरी का महौल। बताया गया कि 25.10.2024 को आवेदक अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम चंदैनिया तहसील चुरहट जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी विष्णु राम शर्मा बड़े बाबू प्रभारी लेखापाल नगर परिषद चुरहट जिला सीधी को रिश्वत राशि 6500 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी का का
-
मृतक सोनू बंसल के परिजनों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता
------ जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ------- थाना कोतवाली के अपराध क्र. 826/2020 दिनांक 9.11.2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य श्री सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभा
-
कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डे ने अमन वर्मा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोतवाली सीधी प्रभारी उनि0 राजेश पाण्डेय तथा टीम द्वारा, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।दिनांक 1 जून 2020 को फरियादी रामकृष्ण उर्फ आकाश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया थाना कोतवाली ने थाना आकर रि
-
नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सीधी ने लहराया परचम सीसीटीएनएस कार्यवाही में जमोड़ी थाना एक नम्बर मध्यप्रदेश में कोतवाली तीन नम्बर पर
सीधी। सीधी जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत आते ही अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों की धरपकड़ एवं सीसीटीएनएस कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करते रहे जिसका नतीजा यह रहा कि सीधी जिला मध्यप्रदेश में कार्यवाही में अपना परचम लहराया आपको बता दें कि सीधी जिले का जमोड़ी थाना मध्यप्रदेश में सीसीटीएन एस कार्यवाही में नंबर एक पर वही थाना कोतवाली तीन नंबर प
-
कलेक्टर श्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण ------ जिला वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सीधी कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल पर आयोजित राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स
-
8 वर्षों से लगातार फरार चल रहा स्थाई वारंटी चढ़ा कोतवाली पुलिस सीधी के हत्थे
हत्या के साथ साथ कई अन्य संगीन धाराओं के तहत था आरोपी अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले तथा एसडीओपी आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय के_ नेतृत्व में , 08 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण केवट पिता कौशल केवट उम्र 26 वर्ष निवासी खैरा कोतवाली ,को गिरफ्तार कर न्य
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की टीम ने मारी बाजी गायब हुए लोहे से लदे ट्रक को जमोड़ी पुलिस ने किया बरामद
पुलिस अधीक्षक सीधी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/20 की रात्रि को गायब हुए ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 जिसमे लोहे की सरिया और जी.आई. तार लोड था दिनांक 07/08/20 को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से माल और मुलजिम सहित बरामद किया I दिनांक 30/07/20 को उक्त ट्रक का चालक प्रवेश या
-
कोरोना को लेकर शहर में विभिन्न पॉइंट चिन्हित कर जारी है चालानी कार्यवाही और समझाइस का दौर, एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय करते रहे लगातार निगरानी
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने 2 गज दूरी बनाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी हिदायतें देने के लिए पुलिस और राजस्व के अमले का संयुक्त अभियान जारी है। इसी बीच मास्क ना लगाने वाले और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के विभिन्न प्वाइंटों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की गई और समझाइस देकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई
-
जमोड़ी पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन क्रमांक M P 53 H A 2129 किया गया जप्त
सीधी -जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 35H A 2129 ओवरलोड 36 टन माल लेकर जा रहा था जहां चेकिंग के दौरान जमोड़ी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 टन पासिंग वाहन में 36 टन ओवरलोड लेकर जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान जप्त किया गया