यहां निर्माण के नाम पर खोद दीं सारी सड़कें

329 By 7newsindia.in Thu, Jul 27th 2017 / 15:42:44 मध्य प्रदेश     

सीधी। लगातार हो रही झमाझम बरसात सीधी वासियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। वजह शहर की सड़कें इन दिनों कीचड़ से सनी हुई हैं और गड्ढों में भरा पानी भी किसी को चलने की इजाजत नहीं दे रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण के नाम पर सड़क की खुदाई करने के बाद हाथ उठा लिया गया है। अब रिमझिम बारिश में भी सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। पखवाड़े भर से यह समस्या बनी हुई है जो दिनों-दिन और भी गंभीर होती जा रही है। इस ओर प्रशासनिक अमला भी ध्यान नहीं दे रहा है।  

उल्लेखनीय है कि शहर में हिरन नाला से सूखा नाला कलेक्ट्रेट मार्ग में सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके तहत जहां-जहां आरसीसी सड़कें बना दी गई है वहां तो ठीक है लेकिन शहर के मध्य भाग में सड़क की खुदाई करने के बाद छोड़ दिया गया है। वर्षा के दिनों में यहां बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गये हैं जिसमें वाहन फंसने लगे हैं चालक व राहगीर भी परेशानी में पड़े हुये हैं। इसके अलावा कीचड़ की समस्या भी सामने बनी हुई है। 

निर्माणाधीन सड़क में इतना कीचड़ हो गया है कि यहां से दो पहिया वाहन एवं पैदल चलना संभव नहीं हो पा रहा है। कीचड़ में सनने के बाद ही यहां से लोग निकल पा रहे हैं। इतनी समस्या व्याप्त होने के बाद भी संबंधित संविदाकार पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सड़क को चलने लायक बनाने के बजाय हाथ खड़े कर लिये गये हैं जिसका ही यह नतीजा है कि पखवाड़े भर से ऊपर का समय बीत रहा है और शहरवासी कीचड़ से सने मार्ग में चलने को मजबूर हैं। 

जबकि सड़क के निर्माण के समय आवागमन की व्यवस्था समुचित बनीं रहे इसके लिये हर समय सड़क को चलने लायक बनाने की जिम्मेवारी संबंधित एजेंसी की होती है पर यहां तो कोई सुनने वाला ही नजर नहीं आ रहा है। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर