क्या खाते हैं कैदी, देखने पहुंच गए शहडोल कमिश्नर

387 By 7newsindia.in Thu, Jul 27th 2017 / 15:40:06 मध्य प्रदेश     

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएम़ शर्मा ने जेल मैनुअल के अनुरुप भोजन के वितरण का पता लगाने जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रसोई, औषधालय, बंदी गृह महिला, बंदी गृह पुरूष तथा कार्यालय के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जीएल नेटी, जेलर एचएस राठौर उपस्थित थे। कमिश्नर शर्मा ने रसोई का निरीक्षण करते हुये जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को भोजन मिल रहा है या नहीं जिसका वजन कराकर भी देखा, जो सही मिला। इसी तरह उन्होंने दाल, सब्जी आदि का भी अवलोकन करने के पश्चात बंदियों से खान-पान के संबंध में पूछताछ किया। बंदियों ने बताया कि तीन रोटी, चावल-दाल, सब्जी, नाश्ते में किसी दिन दलिया, किसी दिन पोहा मिलता है कमिश्नर ने कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही वर्दी के संबंध में जेल अधीक्षक से प्रश्न किए, जिस पर उन्होंने बताया कि साल में दो जोड़ी वर्दी उपलब्ध कराई जाती है। इसी तरह कमिश्नर शर्मा ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि यदि बंदियों का स्वास्थ्य खराब होता है तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए। कमिश्नर शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जेल में क्षमता से ढाई गुना अधिक 220 बंदियों की क्षमता वाले जेल में वर्तमान में 597 कैदी हैं। जिस वजह से जेल में बंदियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही जिला जेल अनूपपुर और बुढ़ार जेल को शुरू कराने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक कैदियों के बावजूद भी जेल प्रशासन के द्वारा अच्छी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान कमिश्नर शर्मा ने टेण्डर प्रक्रिया, स्टोर रजिस्टर, कैशबुक आदि का भी अवलोकन किया।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर