जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल

33 By 7newsindia.in Mon, Apr 1st 2024 / 18:10:42 मध्य प्रदेश     
 
 
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
 
आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी 
 
सीधी 01 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधिकारी विधानसभा निर्वाचन 2023 के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर लें। नवीन निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कार्यवाहियां करते हुए त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें।
 
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उसके अनुरूप मतदान दिवस का लिए सभी तैयारियां की जाएं। मतदान दलों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। ईवीएम के संचालन तथा उसके प्रोटोकॉल के संबंध प्रशिक्षण के दौरान विशेष ध्यान रखा जाए। सभी सेक्टर अधिकारियों को भी ईव्हीएम संचालन के संबंध में सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाए। प्रशिक्षण के उपरांत सभी की परीक्षा ली जाए। परीक्षा में सफल नहीं होने पर उन्हें पुनः प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने प्रत्येक स्तर पर ईव्हीएम प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
 
अभ्यर्थियों के व्यय पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों के व्यय पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी दलों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय व्यय निगरानी टीम सभी विधानसभा क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त कर अभ्यर्थियों के शैडो रजिस्टर में दर्ज कराए। अभ्यर्थियों के व्यय खाते की जांच शैडो रजिस्टर में दर्ज इसके साथ ही उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
 
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिन मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत कम था उनमें विशेष केंद्रित मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करें। जिला स्तर एवं खंड स्तर पर वृहद कार्यक्रमों का आयोजन करें जिससे अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
 
  बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आर पी त्रिपाठी, शैलेश द्विवेदी, प्रिया पाठक सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
 
---------------
 
जब्त सामग्री की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश
सीधी 01 अप्रैल 2024
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने प्रभारी अधिकारी जब्ती शाखा सीजर लोकसभा निर्वाचन 11 सीधी को निर्देशित किया है कि नामांकन दाखिल दिनांक के बाद की अवधि के दौरान जब्त की गई नगद, शराब, अन्य वस्तुओं का ब्यौरा मात्रा एवं कीमत, जब्ती प्राधिकारी का नाम, जब्ती स्थान, जब्ती सामग्री का ब्यौरा, जब्त नगद राशि एवं सामग्रियों को किस अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय से जोड़ा जा सकता है कारण एवं विवरण सहित जानकारी दें तथा अन्य रिमार्क की जानकारी 19 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा लोकसभा निर्वाचन 11 सीधी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
 
---------------
 
पेड न्यूज की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश
 
सीधी 01 अप्रैल 2024
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने नोडल अधिकारी मीडिया प्रमाणन सह मानीटरिंग कमेटी लोकसभा निर्वाचन 11 सीधी को निर्देशित किया है कि संदिग्ध पेड न्यूज का ब्यौरा, अभ्यर्थी का नाम, मीडिया का नाम, अन्य विवरण, संदिग्ध पेड न्यूज संज्ञान में आने पर गठित समिति को संदर्भित करने का ब्यौरा एवं अन्य रिमार्क की जानकारी 19 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा लोकसभा निर्वाचन 11 सीधी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
 
---------------
 
निर्वाचन व्यय संबंधी प्राप्त शिकायतों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश
 
सीधी 01 अप्रैल 2024
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने नोडल अधिकारी निर्वाचन शिकायत निवारण सेल लोक सभा निर्वाचन 11 सीधी को निर्देशित किया है कि निर्वाचन व्यय संबंधी प्राप्त शिकायतों का संक्षिप्त ब्यौरा, जांच कर्ताप्राधिकारी का नाम एवं जांच निष्कर्ष, जांच निष्कर्ष पर की गई कार्यवाही एवं सक्षम प्राधिकारी का नाम, लंबित मामले में जांच तथा सुधार की कार्यवाही, लंबित रहने का कारण एवं अन्य निमार्क की जानकारी 19 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा लोकसभा निर्वाचन 11 सीधी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
 
---------------
 
व्यय लेखा टीम का संशोधित आदेश जारी
सीधी 01 अप्रैल 2024
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने आदेश जारी कर लोकसभा निर्वाचन 11 सीधी के संचालन हेतु व्यय लेखा टीम में लगाई गई ड्यूटी में से मनोज चंद्रिकापुरे जिला प्रबंधक वित्त एनआरएलएम सीधी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित है जिसके कारण कार्य प्रभावित नहीं होने की दृष्टि से अशोक कुमार तिवारी सहायक मानचित्रकार लोक निर्माण विभाग पीआईयू एवं आर.के. पनिका सहायक ग्रेड 3 कार्यालय लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।
 
---------------
 
निर्वाचन कार्य में लापवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी 01 अप्रैल 2024
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा मनोज चंद्रिकापुरे जिला प्रबंधक वित्त एसआरएलएम सीधी एवं नीतेश द्विवेदी दल सहायक कम्प्यूटर आपरेटर (आउटसोर्स) जिला पंचायत सीधी को निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जवाब समाधानकारक नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
 
  उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारियों की निर्वाचन क्षेत्र 11 सीधी के सभी अभ्यर्थियों के निर्धारित अभिलेख एवं प्रतिवेदन तैयार करने हेतु दल सहायक के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। किंतु दिनांक 31.03.2024 को बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे एवं इसके पूर्व भी कार्य हेतु विलंब से उपस्थित होते रहे हैं जिसके कारण निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए।
 
---------------
 
सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
 
सीधी 01 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा की उपस्थित में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में मतदान कर्मियों से संबंधित द्वितीय रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सीईएमएस साफ्टवेयर के माध्यम से जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दशरथ प्रजापति द्वारा किया गया। 
 
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर प्रिया पाठक उपस्थित रहें। 
 
---------------
 
बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
सीधी 01 अप्रैल 2024
सीधी जिले में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लॉन के तहत लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी गतिविधि के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राहुल धोटे के निर्देशन मे बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप में बी.एल.ओ, ऑगनबाडी कार्यकर्ता, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी/ रोजगार सहायक एवं कोटवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों, महिलाओं एवं युवाओें के मध्य जाकर 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप द्वारा बताया जा रहा है कि दिव्यांगो, गर्भवती महिलाओं, 80 वर्ष से अधिक के वुद्व व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर मतदान की सुविधा रहेगी। दिव्यांगों के लिये मतदान मित्र तथा व्हील चेयर, रैंप, पार्किग आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी। मतदान के लिये मतदात पर्ची के साथ आई डी होना जरूरी होगा, केवल मतदाता पर्ची से मतदान नहीं कर सकेगें। उसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान मतदाताओं के पहचान के लिये फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र नहीं होने कि स्थित में 11 वैकलपिक दस्तावेजों के बारे में बताया गया जिससे मतदाता सहज ढंग से मतदान कर सके। मतदाताओं कि समस्याओं तथा शिकायतों के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम नंम्बर 1950 तथा सी-विजिल एप के विषय में जागरूक किया गया है। वोटर हेल्पलाइन 1950 में मतदाता अपने एपिक की जानकारी, मतदान केंन्द्र, बीएलओ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 
---------------
 
शासकीय विद्यालयों में नए सत्र की हुई शुरुआत
 
छात्रों के स्वागत के लिए स्कूल तैयार
 
मनाया गया प्रवेश उत्सव, बच्चों में दिखी उत्साह की लहर
 
सीधी 01 अप्रैल 2024
सीधी जिले के शासकीय विद्यालयों का शैक्षणिक सत्र सोमवार 1 अप्रैल 2024 से  शुरू हुआ, सभी शासकीय विद्यालयों की विधिवत कक्षाएं लगनी प्रारंभ हो गई हैं। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सत्र 2024-25 के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। सोमवार एक अप्रैल से शुरू होने वाली कक्षाओं के पहले दिन विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया, विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, इस दिन बच्चों के लिए खेल का आयोजन किया गया, साथ ही विशेष भोजन की व्यवस्था की गई।
 
  एपीसी रमसा डॉ सुजीत मिश्रा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के अप्रैल माह के लिए जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार, विद्यार्थियों का पुनराभ्यास, पूर्व कक्षा के प्रश्नपत्रों को हल कराया जाएगा। बच्चों को लिखने और पढ़ने  का तरीका सिखाया जाएगा ताकि जब वास्तविक कक्षा की पढ़ाई शुरू हो तो छात्रों को और कोई कठिनाई न आए। साथ ही विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी और हिंदी भाषा की विधिवत पढ़ाई की जाएगी। इसके साथ है, कक्षा 9 वी में प्रवेश लेने वाले बच्चों में ब्रिज कोर्स संचालित किया जाएगा, जिसका राज्यस्तरीय प्रशिक्षण 5 अप्रैल को निर्धारित है और जिला स्तरीय प्रशिक्षण 6, 7 और 8 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। ब्रिज कोर्स का संचालन पूरे अप्रैल माह के दौरान किया जाना है। साथ ही 18 जून से 31 जुलाई तक किया जाना है। बेसलाइन टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों के स्तर की जानकारी प्राप्त होगी, पूरे माह के दौरान विद्यार्थियो को बुनियादी शिक्षा के लिए अभ्यास कराया जाएगा।
 
---------------
 
सामान्य प्रेक्षक श्री कृष्णा ने ब्यौहारी में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की
 
मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
 
सीधी 01 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा (आईएएस) द्वारा जनपद कार्यालय ब्यौहारी में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी एवं अन्य नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप ही सभी कार्यवाहियां करते हुए त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें। निर्वाचन कार्य में सभी टीमों के बीच आपसी समन्वय आवश्यक है इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के सतत संपर्क में रहें तथा जारी सभी निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
 
  भ्रमण के दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा ग्राम बोडडीहा, अखेटपुर, खड्डा एवं सनौसी में 10 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पीने का पानी, शौचालय, विकलांग एवं बुजुर्गो के लिए व्हील चेयर, छाया इत्यादि सुविधा के लिए निर्देश दिए।
 
                            
---------------
 
जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान
 
सीधी 01 अप्रैल 2024
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं कविता दीप खरे जिला न्यायाधीश एवं सचिव के नेतृत्व में अटल आडिटोरियम के प्रांगण में दिनांक 01 अप्रैल 2024 को पंच-ज अभियान अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
 
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश प्रशांत कुमार निगम, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुधीर सिंह चौहान, प्रथम जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार, द्वितीय राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी की सचिव कवितादीप खरे, तृतीय जिला न्यायाधीश पुष्पक पाठक, जिला न्यायाधीश सीधी के न्यायालय के तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उर्मिला यादव, लक्ष्मण डोडवे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायाधीशगण लवकेश सिंह, शोभना मीणा, रेनू श्रीवास्तव, सोनू जैन, अभिषेक साहू अनिरूद्ध उचाडि़या एवं निशान्त बसोया उपस्थित थे।
 
---------------
 
 

Similar Post You May Like

  • नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना -      सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।

  •  लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध   सीधी।  लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत

  •  लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

    लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

     लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान   सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री

  •  विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

    विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

     विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक

  • बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    डॉ  अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi -  भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस

  • वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन

  • ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

    ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

     सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत

  • डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार

    डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार

     डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम सीधी।  सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि जिला मुख्यालय में कार्यरत पंकज अग्रवानी दन्त चिकित्सक के ऊपर नकाबपोश आरोपी द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। बीच बचाव में पहुॅची डॅा. पंकज की धर्म पत्नि भी चोंटिल हुई हैं। आरोपी द्वारा लोहे केऔजार द्वारा पीछे से लगातार कई वार कियें

  • 12 वर्ष के बालक को सुखा पुल में जिंदा दफनाने का लगा गम्भीर आरोप

    12 वर्ष के बालक को सुखा पुल में जिंदा दफनाने का लगा गम्भीर आरोप

     मंगलवार की शाम से गुम हुए शिवम का नही लगा कोई सुराग गोपालदास मार्ग में थमें रहें वाहनो के पहिए सीधी। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे से गोपालदास मार्ग सुखा के समीप भारी भींड जमा होने के चलते आवागमन प्रभावित रहा। गुमशुदा बालक के मित्रों की माने तो शिवम प्रजापति उम्र 12 वर्ष मंगलवार की शाम कोटहा निवासी खेलते हुए सूखा पुल निर्माण कार्य स्थल पर अंतिम बार देखा गया था। गुमशुदा बालक की मॉ द्वा

  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सीधी शहर के बाजार क्षेत्र का भ्रमण

    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सीधी शहर के बाजार क्षेत्र का भ्रमण

    मास्क का वितरण कर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन की दी समझाइस निर्देशों के उल्लंघन पर होगी जुर्माने की कार्यवाही सीधी 08 जनवरी  2022 कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा सीधी शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को मास्क का वितरण कर संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थल

ताज़ा खबर