सोशल डिस्टेंस सहित अन्य लापरवाही के चलते 2 दुकानें हुई सील

816 By 7newsindia.in Wed, Apr 8th 2020 / 19:04:24 मध्य प्रदेश     

 एसडीएम नीलाम्बर द्वारा की गई कार्यवाही

 
सीधी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कोरोना वायरस कोविड.19 के संक्रमण को रोकने के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समस्त आवश्यक सेवा में लगे व्यापारी एवं आमजनों से सहयोग की अपील की गई थी। वहीं बुधवार को प्रशासनिक अमले के जॉच के दौरान पाया गया कि अजूबा मेन्स वेयर एवं गंाधी चौक स्थित श्रृंगार श्री की दुकानदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिसे देखते हुए नीलाम्बर मिश्रा एसडीएम गोपद बनास अपने दल बल सहित उक्त दुकानदारों की दुकानें आगामी आदेश तक के लिये सील कर दी गयी हैं। 

Similar Post You May Like

  •  स्कूटी की ठोकर से बृद्धा की मौत

    स्कूटी की ठोकर से बृद्धा की मौत

    सीधी। जिले के कमर्जी थाना बरिगॅवा गॉव के पास स्कूटी की ठोकर लगने से बृद्ध महिला की मौत हो गयी है, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उदसिया साकेत पति सरिमन साकेत उम्र 70वर्ष घर के पास सड़क पार कर रही थी, तभी तेज गति से स्कूटी सवार आया और महिला को ठोकर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल परिजन लेकर आ रहे थें रास्ते म

ताज़ा खबर