रामाधार गुरुदेव का हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जन्मदिवस

547 By 7newsindia.in Sat, Sep 21st 2019 / 18:40:39 धर्म -प्रथा     

 सीधी,

आचार्य रामाधार चतुर्वेदी गुरुदेव का जन्मदिवस विभिन्न सेवा कार्यो श्री शतचंडी महायज्ञ एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ  ही उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में उनके अनुयायियों भक्तों एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में विचार गोष्ठी के साथ संपन्न हुआ| प्रात काल सुबह 10 शतचंडी महायज्ञ का हवन संपन्न होकर सुबह 11 बजे से कमला भारती विद्यापीठ खडौरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नार्दन कोल लिमिटेड सिंगरौली और आचार्य रामाधार सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था वह संपादित हुआ| जिसमें रीवाँ और सीधी से आये गुरूदेव के शिष्य चिकित्सकों ने भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में  सहभागिता प्रदान की। आचार्य रामाधार सेवा संघ के प्रतिनिधि ने बताया कि निःशुल्क शिविर में बडी  संख्या में मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ और विभिन्न प्रकार के रोग से ग्रस्त मरीजों की जांच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया एवं ऐसे मरीज जो मोतियाबिंद या अन्य किसी ऐसी बीमारी से ग्रस्त है जिनका उपचार आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में तत्काल में संभव नहीं था उनका इलाज और चिकित्सा शीघ्र ही कराने हेतु चिंन्हाकन किया गया। मेडिकल कैंप सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला और बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हुए। साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में परम पूज्य के जीवन पर आधारित गरिमामय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी कार्यक्रम सरस्वती वंदना गुरु वंदना पूर्वक अतिथियों के स्वागत के साथ गुरुदेव के जीवन पर आधारित संस्मरण  सुनाए।

विद्वान वक्ताओं ने गुरुदेव के दार्शनिक पक्ष के साथ उनके समग्र जीवन को याद कर कृतकृत्यता का अनुभव किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह  रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीधी से चलकर आए संजय गांधी महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापक अनिल सिंह ने की कार्यक्रम में विशेष रूप से आचार्य रामाधार सेवा संघ के संरक्षक दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी  सेवा संघ के अध्यक्ष तुलसीदास चतुर्वेदी  सेवा संघ के संरक्षक सीता शरण चतुर्वेदी रीवा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर एचपी सिंह और रीवा सीधी सिंगरौली सतना शहडोल बिहार पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश और देश के कोने कोने से आये गुरुदेव के अनुयायियों भक्तों और क्षेत्र वासियों ने भारी संख्या मे भाग लिया और गुरुदेव के चरणों में अपने विचार और भावांजलि अर्पित की।विचार गोष्ठी कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर निर्बाध गति से शाम 7 बजे तक चलता रहा उपस्थित जनमानस भावुक होकर गुरु जी के जीवन पर आधारित विभिन्न संस्मरण का श्रवण करता हुआ भावुक और प्रसन्न दिखा। आचार्य रामाधार सेवा संघ विगत 25 वर्षों से परम पूज्य गुरुदेव के जन्मदिवस को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरए शतचंडी महायज्ञ सहभोज एवं विचार भावांजलि पूर्वक मनाता है। विचार गोष्ठी में भाग लेने वाले सभी वक्ताओं ने गुरुदेव के जीवन पर आधारित उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने भाव निवेदन किए साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय देवसर और कन्या विद्यालय देवसर के 12वीं कक्षा में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र.छात्रा को  आचार्य रामाधार गोल्ड मेडल प्रदानकर गरिमा पूर्ण तरीके से पूज्य गुरुदेव का जन्म दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का सफल संयोजन आचार्य रामाधार सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने किया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर