रतुल पुरी के व्यापार से मेरा कोई संबंध नहीं है : कमलनाथ

614 By 7newsindia.in Wed, Aug 21st 2019 / 19:27:10 मध्य प्रदेश     

 

भोपाल। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उद्योगपति रतुल पुरी की गिरफ्तारी के संबंध में आज कहा कि उनका श्री पुरी के व्यापार से कोई संबंध नहीं है।

श्री कमलनाथ ने यहां मीडिया द्वारा श्री पुरी की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उनका श्री पुरी के व्यापार से कोई संबंध नहीं है और न ही कभी रहा है। लेकिन यह गिरफ्तारी दुर्भावनापूर्ण है। यह भी दुख की बात है कि केंद्रीय संस्थाओं का राजनैतिक उपयोग किया जा रहा है। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है और वहां से सही फैसला आने की भी उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी चीज से परेशान होने वाले नहीं है। 

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने उद्योगपति रतुल पुरी को करोड़ों रूपयों की कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

Similar Post You May Like

  • जिले के पॉच सैकड़ा से ज्यादा मेडिकल स्टोरो का हो रहा संचालन, औचक निरीक्षण का अभाव

    जिले के पॉच सैकड़ा से ज्यादा मेडिकल स्टोरो का हो रहा संचालन, औचक निरीक्षण का अभाव

     ० मेडिकल रजिस्ट्रेशन किसी और का दुकान चला रहा कोई और, आखरी में फॅसता कोई और है ० झोला छापो ने मेडिकल स्टोर को ही बना दिया क्लीनिक   सीधी।   जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते सीधी में लगभग 550 से ज्यादा मेडिकल स्टोर संचालित हैं, जहॉ नियमों को ताक पर रख संचालन का कार्य किया जा रहा है। अधिक से अधिक धन कमाने की चाह लिये डंके की चोंट पर कई मेडिकल स्टोर तो खुद हर मर्ज का इलाज करते नजर

  • प्रभारी सचिव ने की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

    प्रभारी सचिव ने की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

     टीम भावना से जिले के विकास के लिये समन्वित प्रयास करें-प्रभारी सचिव श्री कुमार   सीधी  सचिव म.प्र. शासन गृह विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेश पाल कुमार (आईएएस) ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें। सभी योजनाओं का बेहतर क्

  •   सिलसिलेवार चली आ रही चैन स्नेचिंग घटना पर कोतवाली पुलिस ले लगाया विराम

    सिलसिलेवार चली आ रही चैन स्नेचिंग घटना पर कोतवाली पुलिस ले लगाया विराम

     तीन अपराधी पुलिस हिरासत में,  आठ घटनाओं का हुआ खुलासा सीधी, जिले में विगत कई माह से सिलसिलेवार हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर शुक्रवार ३० अगस्त २०१९ को कोतवाली पुलिस द्वारा विराम लगाया गया। आदित्य प्रताप सिंह कोतवाली सीधी प्रभारी की टीम के द्वारा कड़ी मेहनत स्वरूप तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं मुख्य मास्टर मांइड अभी भी पुलिस की हिरासत से बाहर है। बताया जा र

ताज़ा खबर