नियम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं- जिला कलेक्टर

780 By 7newsindia.in Mon, Nov 26th 2018 / 18:55:28 प्रशासनिक     

 

28 नवम्बर को जिले के 895114 मतदाता करेंगे मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार
सीधी 26 नवम्बर 2018   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 28 नवम्बर को जिले के चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया जायेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मतदान दल दिनांक 27 नवम्बर को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुॅच जायेगी। कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त बातें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में कहीं। 
 
श्री कुमार ने बताया कि चारो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 895114 मतदाता (470059 पुरूष मतदाता, 425045 महिला मतदाता एवं 10 अन्य मतदाता) निर्धारित 1204 मतदान केन्द्रो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस बार जिले में प्रत्येक विधानसभा में 02 के मान से कुल 8 पिंक बूथ बनाये गये हैं जिसमें मतदान दल में तथा मतदान केन्द्र की सुरक्षा में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही जिले में 8 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये हैं। दिव्यांगजनों, 80 वर्ष से अधिक के वृद्ध जन तथा गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाताओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर मतांकन की सुविधा रहेगी। दिव्यांग जनों के लिए मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों में रहेगी विशेष निगरानी
जिले में कुल 247 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है जिनमें केन्द्रीय पुलिस बल, वेब कास्टिंग, सी.सी.टी.व्ही. तथा माइक्रो आव्जर्वर के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जायेगी। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर प्रचार करना अपराध है। ऐसे व्यक्ति को पुलिस द्वारा वारन्ट के बिना गिरफ्तार किया जा सकता है और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 130 के अधीन अभियोजित किया जा सकेगा। चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को मतदान केन्द्र के पास किन्तु मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर चुनाव बूथ बनाने की अनुमति है लेकिन वे स्थानीय निकायों सें अनुमति प्राप्त कर बूथ स्थापित कर सकेंगें।
निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।  श्री नायक ने बताया कि जिले में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एस.ए.एफ. तथा जिले के बाहर से आये पुलिस बल को मिलाकर लगभग 3500 सुरक्षाकर्मियों को निर्वाचन कार्य में सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।  इसके साथ ही जिले के 97 सेक्टरों में 180 सेक्टर पुलिस की तैनाती रहेगी जो निरंतर संबंधित सेक्टर में भ्रमण कर शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करायेगें।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि निर्वाचन के दिन अंतरार्ज्यीय तथा अंतर्जिले नाकों को सील कर दिया जायेगा तथा वहां से आवागमन में कड़ी निगरानी रखी जायेगी। दिनांक 27 नवम्बर की सायं से मतदान दिवस को पूरे दिन बड़े वाहनों के परिवहन पर पूर्णतः रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि अपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसके साथ ही जिले के सभी होटल लाज विश्राम गृह आदि की सघन तलाशी की कार्यवाही की जा रही है। 
मतदान केन्द्रों में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। मतदान केन्द्र में संबंधित केन्द्र के मतदाता, मतदान अधिकारी, निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी, उसका निर्वाचन अभिकर्ता और मतदान अभिकर्ता में से कोई एक, आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति अर्थात वे व्यक्ति जिन्हे निर्वाचन आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं, ड्यूटी पर लोकसेवक, मतदाता के साथ गोद में बच्चा, ऐसे नेत्रहीन या अशक्त मतदाता जो सहायता के बिना न तो चल सकता हो और न ही वोट डाल सकता हो के सहयोगी, बी.एल.ओ. या ऐसे लोग जो मतदान के दौरान समय-समय पर मतदाताओं की पहचान करने या मतदान दल की सहायता के लिए अधिकृत किये जायेगें। मतदान केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कार्डलेश फोन, वायरलेश सेट आदि नहीं ले जा सकेगा।
 श्री नायक ने कहा कि निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी नागरिक उक्त के संबंध में टोल फ्री नम्बर 1950 तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 07822-251790 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने अपील की है कि सभी मतदाता अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें

Similar Post You May Like

  • मध्य प्रदेश में सीएम का पद संभालते ही श्री यादव ने दिये कड़े निर्देश, हो तुरंत पालन

    मध्य प्रदेश में सीएम का पद संभालते ही श्री यादव ने दिये कड़े निर्देश, हो तुरंत पालन

     खुले में मांस बेचने पर हो तुरन्त कार्यवाही...  सीएम मोहन यादव ने पहले दिन लिए ये बड़े फैसले   सीधी।   खुले में मांस बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करवाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है. हर जिले में एक एक्सीलेंस कॉलेज खोला जायेगा. कुल 52 कॉलेज खोले जाएंगे. आदतन अपराधियों के लिए गृह मंत्रालय को कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर उनकी जमानत निरस्त करना शुरू करें.

  • जिला मुख्यालय में सार्वजनिक आवागमन मार्ग प्रतिबंध

    जिला मुख्यालय में सार्वजनिक आवागमन मार्ग प्रतिबंध

     *यातायात एडवाइजरी*   *कलेक्ट्रेट से जमोड़ी तरफ एवं जमोड़ी से कलेक्ट्रेट तरफ आने जाने वाले समस्त वाहनों स्वामियों के लिए विशेष सूचना*   कल दिनांक 16 नवंबर 2023 को संजय गांधी स्मृति कॉलेज स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे इस कारण काफी भीड़भाड़ रहेगी। आम जनमानस के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 16/11/2023 को कलेक्

  • शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर

    शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर

     शासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर सीधी 03 जनवरी  2022 प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को यूजीसी के 7वें वेतनमान के एरियर की शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में उच्च विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। एरियर की राशि नियमानुसार आयकर की क

  • पीएचक्यू से जारी हुआ आदेश, छतरपुर से सीधी हुआ दबंग उप निरीक्षक का स्थानांतरण

    पीएचक्यू से जारी हुआ आदेश, छतरपुर से सीधी हुआ दबंग उप निरीक्षक का स्थानांतरण

     सीधी। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा  1 जुलाई 2020 बुधवार कि शाम  पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पश्चात राजेश पांडे उपनिरीक्षक जिला छतरपुर से जिला सीधी स्थानांतरित किया गया है। बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा  श्री पांडे के बेहतर कार्यों को ध्यान में रखकर उक्त आदेश किया गया है। बताया गया क्या श्री पांडे  पूर्व में जमोड़ी थाना सीधी, रामपुर

  • नई सरकार  की पहली स्थानांतरण लिस्ट हुई जारी

    नई सरकार की पहली स्थानांतरण लिस्ट हुई जारी

     MP में तबादलों का दौर शुरू... भोपाल-मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों में से छिंदवाड़ा sp का ट्रांसफर और रीवा कमिश्नर का

ताज़ा खबर