कर्मचारियों के मतदान में भारी धांधली, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत

833 By 7newsindia.in Fri, Nov 23rd 2018 / 16:23:33 राजनीति     

 पोस्टल बैलट एवं मतदान में भारी भेदभाव 

 

सीधी-  

विधानसभा चुनाव में संलग्न कर्मचारी एवं अधिकारियों  के पोस्टल बैलट एवं मतदान में भारी भेदभाव एवं अनियमितता की गई सीधी जिले के चारों विधानसभाओं में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की आज उत्कृष्ट विद्यालय में मतदान  करवाया गया जिसमें बड़े पैमाने पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को बैलट पेपर नहीं दिया गया लगभग ४०० कर्मचारी बिना मतदान किए ही वापस घर चले गए कांग्रेस पार्टी ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर कर्मचारियों के साथ भेदभाव किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग में की है इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता  प्रदीप  सिंह दीपू ने कहा कि जो कर्मचारी भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए तैयार नहीं थे उनको साजिश के तहत भेदभाव करते हुए कोई न कोई बहाना बनाकर पोस्टल बैलट नहीं जारी किया गया और उनको मतदान से वंचित कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ कुछ कर्मचारियों का बैलट पेपर दूसरे लोगों को देकर फर्जी मतदान भी करवाया गया है धांधली की सबसे ज्यादा शिकायत विधानसभा क्षेत्र ७६ चुरहट एवं ७७ सीधी में प्रकाश में आई है कांग्रेस  प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने निर्वाचन आयोग को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सत्ता के दबाव में है इसी के चलते कर्मचारियों को मतदान करने से वंचित किया गया है उन्होंने निर्वाचन आयोग से कर्मचारियों को  पुनः  मतदान का अवसर देने की माग की है तथा संपूर्ण घटना के निष्पक्ष जांच कराने सहित दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने सहित सभी कर्मचारियों का मतदान सुनिश्चित कराने के लिए आयोग से आग्रह किया है7
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर