नई दिशा परिवार ने की क्विज प्रतियोगिता आयोजित

1060 By 7newsindia.in Fri, Apr 6th 2018 / 19:27:12 झारखंड     

सौरभ कुमार, संवाददाता
पटना:नई दिशा परिवार के तत्वाधान में राजधानी पटना के कंकड़बाग में स्थित बी एन्ड सी अकादमी के प्रांगण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हमारा बिहार प्यारा बिहार नारे के तहत बिहार की पृष्ठ भूमि से लोगो को अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजधानी पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक सह पहल के निदेशक डॉ .दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। नई दिशा परिवार के सचिव राजेश राज ने बताया कि इस तरह के क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के सभी क्षेत्रों में किया जायेगा एवं सफल हुए प्रतिभागियों को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी जून माह में पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर आगंतुक अतिथि के रूप में आये बड्स पैराडाइज हाई स्कूल के निदेशक कुमार पंकज ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता लगातार होने की आवश्यकता है। इस मौके पर बी एन्ड सी अकादमी में सफल हुए प्रतिभागियों में रणवीर, रितेश, दीपक क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पर रहे। इसके अलावे रितु राज, दीपक, खुशबु नंदिनी, शशि ठाकुर, अमित, मनीष, मनोहर, प्रज्ञा, सुदामा, दूबे जी, शांतनु कुमार गिरि, सकलदीप, राहुल , बॉबी गुप्ता, अमीषा नंदन, मुकेश जायसवाल, चंदन , सुलेखा, अमरजीत संगम को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक बिहारी भईया, प्रबंध निदेशक ई. विक्रम कुमार, ट्रू डायरेक्शन कोचिंग सेंटर के निदेशक नागेंद्र पंडित, कौशल , सनी , विकाश, प्रशांत कुमार , चन्दन कुमार, बबलू कुमार सहित प्रमुख लोग मौजूद थे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर