बालको के अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन ने बांधा समां

717 By 7newsindia.in Wed, Mar 21st 2018 / 17:16:07 छत्तीसगढ़     

कोरबा । साहित्य, कला और गीत-संगीत को निरंतर ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन की ओर से बालकोनगर के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह ने समां बांध दिया। लगभग तीन हजार काव्य  रसिकों ने पद्श्री श्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ. सीता सागर, श्री विष्णु सक्सेना, श्री गौरव शर्मा, श्री घनश्याम अग्रवाल तथा डॉ. व्ही.पी. सिंह की कविताओं का जमकर लुत्फ उठाया।
संसदीय सचिव एवं कटघोरा विधायक श्री लखनलाल देवांगन, कोरबा महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल अग्रवाल, कोरबा के पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, कोरबा कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव, नगर पालिक निगम आयुक्त श्री रणबीर शर्मा व कोरबा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री रामसिंह अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और कोरबा एवं बालकोनगर के नागरिकों ने राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में खूब ठहाके लगाए।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा ने अतिथियों की अगवानी की। उन्होंने अपने उद्बोधन में समस्त अतिथियों और कवि-कवयित्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि साहित्य और संस्कृति के प्रोत्साहन की दिशा में बालको का यह आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि पारस्परिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम निश्चित ही काव्य रसिकों के लिए मनोरंजक होगा। इस अवसर पर बालको के मानव संसाधन कनिष्ठ कार्यपालक श्री लोकनाथ साहू की काव्यकृति कहां वो हिंदुस्तान है का विमोचन आमंत्रित कवि-कवयित्रियों तथा श्री विकास शर्मा ने किया।
अतिथियों ने देवी सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। बालको के एल्यूमिनियम व्यवसाय प्रमुख श्री दीपक प्रसाद, ऊर्जा व्यवसाय प्रमुख श्री जी.वेंकटरेड्डी, मानव संसाधन प्रमुख मेजर कुमुद कुमार, वाणिज्य प्रमुख श्री हर्षपाल सिंह, 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आर.के. धनचोलिया, 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आशुतोष द्विवेदी, औद्योगिक संबंध प्रमुख श्री एच.के. भाटिया, बालको के कंपनी संवाद एवं सी.एस.आर. प्रमुख श्री आशीष रंजन, बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती स्वाति प्रसाद, श्रीमती रूचि कुलश्रेष्ठ, श्रीमती सुधा रेड्डी सहित अनेक बालको अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन इस अवसर पर मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर