वृहद नि:शुल्क विधिक सेवा शिविर 17 को टिकरी में

593 By 7newsindia.in Wed, Mar 14th 2018 / 18:50:08 मध्य प्रदेश     
जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की सराहनीय पहल
संजीव मिश्रा सीधी,
अपर जिला न्यायाधीष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के सचिव प्रियदर्षन शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार तथा जिला न्यायाधीष पी.सी.गुप्ता के मार्गदर्षन मे दिनांक १७ मार्च २०१८ को प्राथमिक विद्यालय परिसर,ट्रांसपोर्ट नगर टिकरी, तहसील मझौली जिला सीधी मे विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विधिक सेवा षिविर मे केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओ, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ के विषय मे जन सामान्य को जागरूक किये जाने के साथ-साथ उन्हे लाभांवित किया जाना भी सम्मिलित है।
17 मार्च को आयोजित होने वाले षिविर मे 8 ग्राम पंचायतो यथा टिकरी, सिकरा, धुआडोल, महखोर, भुमका, कंजवार, चौहानन टोला एवं जोडौरी ग्राम पंचायतो के अन्तर्गत आने वाले ग्रामो के हितग्राहियो को शासन के कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाए जाने हेतु चिन्हित किया गया है।
शिविर हेतु इस कार्यालय से जुडे पैरालीगल वालेटियर्स द्वारा संबंधित पंचायत सचिवो के सहयोग से प्रत्येक ग्राम मे सर्वे किया जाकर हितग्राहियो के आवेदन प्राप्त किये गये है तथा ऐसे आवेदनो को संबंधित कार्यालय जैसे जनपद पंचायत, राजस्व, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य के प्रभारी अधिकारियो को षिविर मे निराकरण हेतु प्रदान किये गये है। पैरालीगल वालेटियर्स के माध्यम से कुल 1270 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका निराकरण षिविर के माध्यम से करने का प्रयास किया जावेगा। इन आवेदनो के अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जो सर्वे के दौरान आवेदन नही दे पाए है वे भी षिविर मे उपस्थित होकर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
जन कल्याणकारी योंजनायें जैसे गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों के लिये विधिक सेवायें, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण, वरिष्ट नागरिकों के लिये विधिक सेवायें, नशा पीडितों के लिये विधिक सेवा तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जाकर हितग्राहियों को मौके पर ही संबधित विभाग्रोंं द्वारा लांभाविंत कराने का सार्थक प्रयास किया जायेगा ।
शिविर मे प्रत्येक शासकीय कार्यालय का स्टाल लगाया जावेगा जिसके माध्यम से षिविर मे उपस्थित जन सामान्य को प्रत्येक शासकीय योजना की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। षिविर मे मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था भी की जावेगी जिससे पात्र दिव्यांग व्यक्तियो को षिविर मे ही विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:षुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया जावेगा।
जन सामान्य से अपील है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा १७ मार्च २०१८ को टिकरी मे आयोजित विधिक सेवा षिविर मे उपस्थित होकर षिविर का लाभ उठावे ।

Similar Post You May Like

  • केंद्रीय जेल में मिला टीबी पीडि़त बंदी

    केंद्रीय जेल में मिला टीबी पीडि़त बंदी

    रीवा। केंद्रीय जेल रीवा में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे गंभीर बीमारियां पनप रही हैं। मंगलवार को लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में टीबी ग्रस्त एक मरीज पाया गया है, जिसकी हाल

ताज़ा खबर