राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई : सामूहिक नकल मामले में बलरामपुर डीईओ सहित 4 निलंबित

481 By 7newsindia.in Sun, Mar 11th 2018 / 11:42:41 कानून-अपराध     

रायपुर (ब्यूरो कार्यालय) । स्कूल शिक्षा विभाग ने बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमी के तत्कालीन केन्द्र प्रभारी माणिक चन्द्र गुप्ता और सहायक शिक्षक उमेश कुमार को निलंबित कर दिया है. इन लोगों पर छत्तीसगढ़ बोर्ड की 2017 की पूरक परीक्षा में सामूहिक नकल कराने का आरोप है. कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान सभी परिक्षार्थियों केएक जैसे जवाब थे. स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ईआर कापले ने  बलरामपुर डीईओ को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

निलंबन अवधि में गुप्ता का मुख्यालय लोक शिक्षण संचालनालय होगा. परीक्षा ड्यूटी में तैनात एक शिक्षाकर्मी को निलंबित करने के लिए भी विभाग ने बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है.

मूल्यांकन के दौरान खुलासा प्रदेश का यह पहला मामला है, जब नकल के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि नकल का मामला कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान सामने आया. सभी परीक्षार्थियों के उत्तर एक जैसे लिखे गए थे.

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर