चहुंमुखी विकास के लक्ष्य पर सरकार काम कर रही है -उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

294 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 13:18:03     

रीवा । उद्दोग मंत्री एवं खनिज साधन मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने आज अपने निवास अमहिया रीवा मे नववर्ष पर  पत्रकार वार्ता का आयोजन किया । पत्रकार वार्ता मे आपने बताया कि प्रदेश की शिवराज  सरकार का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना है और हम लोग उसी दिशा मे काम कर रहे हैं ।  आपने विशेष रूप से विंध्य के विकास पर चर्चा करते हुये कहा कि इस क्षेत्र मे विकास के अब काफी गति आ चुकी है उसी का परिणाम है कि यहा नित नये विकास कार्य मूर्तरूप प रहे हैं । सौर ऊर्जा संयंत्र जहां निर्माणाधीन है वहीं उससे लगे 250 एकड़ क्षेत्र मे नया औद्दोगिक क्षेत्र निर्मित किया जा रहा है ।शहडोल के सोहागपुर से उत्तरप्रदेश के फूलपुर तक जा रही गैस पाइप लाइन से जहां रीवा जिले मे उर्वरक कारख़ाना लगाने का काम होगा वहीं घरेलू उपयोग के लिए भी गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा । आपने बताया कि पन्ना छतरपुर के अलावा भी विंध्य क्षेत्र मे हीरे की खदानों का पता चला है जिसके सर्वे के लिए राज्य शासन ने अनुमति जारी कर दी है । सीधी जिले मे तथा सिंगरौली मे सोने की खदानों का पता चला है ।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर