दो दिवसीय अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, स्वागत में लगे विवादित पोस्टर....

518 By 7newsindia.in Mon, Jan 15th 2018 / 12:39:20 उत्तर प्रदेश     

लखनऊ/अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचने वाले हैं। राहुल गांधी के अमेठी आगमन को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे हुए हैं। राहुल गांधी दो दिवसीय दौर में संसदीय निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण कराने के साथ कई और विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी केअमेठी आगमन से ठीक पहले रविवार देर रात राहुल गांधी के विवादित पोस्टर भी लग गये। पोस्टरों में लिखा है कि लापता अमेठी के लापता सांसद का स्वागत है। आपको बता दें कि रविवार को ही कांग्रेसियों ने पोस्टरों में राहुल गांधी को भगवान राम और पीएम नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया था। इससे पहले लखनऊ पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।

अमेठी रेलवे स्टेशन परिसर में लगा था पोस्टरदो दिवसीय अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, स्वागत में लगे विवादित पोस्टर.... के लिए इमेज परिणाम

रविवार देर रात अमेठी रेलवे स्टेशन परिसर में एक पोस्टर लगा मिला। पोस्टर में लापता राहुल, राहुल के लौटने का स्वागत किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि स्वास्थ्य, शिक्षा एव विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद का स्वागत है। निवेदक-विकास से उपेक्षित अमेठी की जनता। बीते रविवार को कांग्रेस की ओर से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर एक पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाया गया था। ये पोस्टर अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू द्वारा लगावाया गया था, जिसमें उनकी तस्वीर चस्पा थी।

दो दिवसीय अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, स्वागत में लगे विवादित पोस्टर.... के लिए इमेज परिणामअगस्त 2017 में लगे थे लापता होने के पोस्टर

वैसे अमेठी में राहुल के खिलाफ़ इस तरह के पोस्टर लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल अगस्त महीने में भी राहुल के खिलाफ़ इसी तरह के पोस्टर लगे थे। अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई थी। पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा था। अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए इस पोस्टर में लिखा था कि 'माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं, जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं।' पोस्टर में लिखा था "राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।'

सोनिया गांधी के खिलाफ भी लगे थे पोस्टर

बीते साल तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके भी लापता होने के पोस्टर लगे थे। पोस्टरों में सोनिया का पता देने वाले का इनाम देने भी घोषणा की गई थी। रायबरेली के गोरा बाजार, महानंदपुर और गवर्नमेंट कालोनी में दर्जनों ऐसे पोस्टर रातों रात लगा दिए गए, जिनमें उनका पता बताने वाले को इनाम देने की बात कही गई थी। पोस्टर में लिखा था कि यह रायबरेली के लोगों द्वारा जारी किया गया है, जो अपने संसदीय प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इन पोस्टरों को हालांकि कांग्रेस समर्थकों ने दीवारों से हटा दिया था।

ये है राहुल का प्रोग्राम

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज व कल अमेठी का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर कांग्रेस समर्थक बेहद उत्साहित हैं। राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी। प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे हुए हैं। राहुल गांधी दो दिवसीय दौर में संसदीय निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण कराने के साथ कई और विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर