डा. लहरी सिंह को अखिलभारतीय पं. माखन लाल चतुर्वेदी पुरस्कार

886 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 12:02:50 प्रतिभा -सम्मान     

 

सीधी! डा. लहरी सिंह की श्रेष्ठ कृति ‘‘योग, क्षेमं, वहामि, अहम’’ को वर्ष 2015 का अखिल भारतीय पं. माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद् द्वारा भोपाल के मानस भवन में हरियाणा के राज्यपाल माननीय कप्तान सिंह सोलंकी प्रदान किया गया इस आयोजन में माननीय सुरेन्द्र पटवा, राज्यमंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय मप्र ने अध्यक्षता की प्रमुख सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव संस्कृति विभाग, अक्षय कुमार सिंह संयुक्त सचिव एवं डा. उमेश कुमार सिंह निदेशक साहित्य अकादमी भोपाल विशेष अतिथि के रूप में इस भव्य समारोह में उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि डा. लहरी सिंह निवर्तमान प्राध्यापक एवं विभागध्यक्ष हिन्दी की कुल 8 कृतियां प्रकाशित है, जिसमें वर्ष 2015 में प्रकाशित निबन्धात्मक कृति ‘‘योग, क्षेमं, वहामि, अहम’’ श्रीमद् भागवत गीता की अभिवन व्याख्या पर केन्द्रित है, इस पुस्तक को निबन्ध विधा में अखिल भारतीय प. माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार नकद 51000 रूपये, अदिति सम्मान पट, प्रशस्ति पत्र तथा श्रीफल से साहित्य अकादमी द्वारा अलंकृत किया गया। राज्यपाल महोदय एवं अन्य समस्त माननीय अतिथियों ने डा. लहरी सिंह को बधाई एवं साधुवाद दिया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बघेली साहित्य परिषद् सीधी के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह सौरभ, मप्र साहित्य अकादमी भोपाल की संस्था पाठक मंच के जिला संयोजक डा. श्रीनिवास शुक्ल ‘सरस’ ने बधाई संदेश प्रेषित करते हुये साहित्य जगत में डाॅ0 सिंह के इस कृतित्व को विशिष्ट योगदान निरूपित किया। सोंधी माटी लोनी बघेली एव पटल के प्रभारी राज बहोरन पाठक ‘मनोज’, रमाकान्त द्विवेदी ‘सावन’, डाॅ0 विनोद सिंह प्रियंवद, डाॅ0 देवेन्द्र द्विवेदी देव ने इस पुरस्कार से सीधी साहित्य समाज गोरवांवित हुआ है - निरूपित किया। इसी क्रम में चिनमय मिशन सीधी के संरक्षक चन्द्रमोहन गुप्ता, सचिव मुकुटधारी सिंह चैहान, सहित राम सिंह परिहार, मगलेश्वर सिंह चैहान, डाॅ0 अरूण सिंह चैहान, ललन सिंह आदि ने इस साहित्यिक सम्मान को सम्पूर्ण जिले का गौरव निरूपित करते हुये सतादिक बधाइयाॅ प्रेषित की। मानव अधिकार आयोग मित्र के संयोजक कमलभान सिंह, सरस्वती शिक्षा समिति के व्यवस्थापक लालमणि सिंह चैहान, पेंशनर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष विष्णु बहादुर सिंह चैहान आदि ने भी इस उपलब्धि पर अपनी बधाई पे्रषित की है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर