शिक्षक सम्मान समारोह | सीएम बोले- 30 वर्ष का सेवाकाल पूरे करने वाले शिक्षकों को तीसरा समयमान वेतनमान

भोपाल: राज्य सरकार स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य करने जा रही है। इसके लिए खेल शिक्षकों की भी भर्ती होगी। साथ ही एक आयोग बनाने की तैयारी की जा रही है जो वर्तमान में लागू शिक्षा व्यवस्था को बदलकर व्यवहारिक बनाने का काम करेगा। इसके लिए सरकार प्रदेश के शिक्षाविदों और समाजशास्त्रियों का सहयोग लेगी। इस नई व्यवस्था में छात्रों के बस्ते का बोझ कम किया जाएगा।
स्कूलों में अनिवार्य होगा खेल पीरियड, व्यवहारिक शिक्षा व्यवस्था के लिए बनेगा आयोग, कम होगा बस्ते का बोझ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह घोषणा मंगलवार को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में की।शासकीय मॉडल स्कूल में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2015 से सम्मानित 13, राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान 2017 से सम्मानित 51 और राष्ट्रीय शिक्षक संगोष्ठी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि तीस वर्ष का सेवाकाल पूरे करने वाले शिक्षकों को तीसरा समयमान वेतनमान दिया जाएगा।
उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर पद नाम में परिवर्तन कर शिक्षकों की वर्गीकृत व्यवस्था को एकात्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर शिक्षकों का वेतन 33 हजार रुपए से लेकर 43 हजार रुपए प्रति माह किया है।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा दीप्ति गौड़ मुखर्जी, माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष एसआर मोहंती, उपाध्यक्ष भागीरथ कुमरावत सहित शिक्षक मौजूद थे।
ब्लू व्हेल गेम पर लगेगा प्रतिबंध
मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा की जा रही आत्महत्या पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ब्लू व्हेल गेम अपने देश की परंपरा नहीं है। इस गेम से एक तरह का अलग तरह का संसार रच गया है। पश्चिम से जो चीजें आ रही है वो खतरनाक है। इसे प्रतिबंधित करने के लिए बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की इस दशा के लिए पालक, परिवार, समाज और सरकार सभी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कम आयु में ही बच्चों को स्कूल भेजने की प्रवृति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बच्चों को नैसर्गिक रूप से बढ़ने दें।
महिला संस्कृत विद्यालय शुरू होगा
स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि राज्य में पहली बार महिला संस्कृत विद्यालय शुरू किया जा रहा है। स्कूलों में सभी धर्मों, समाजों और वर्गों के पर्वों, उत्सवों की जानकारियां, दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर आधारित चित्रावली और तिरंगे की कहानी की पुस्तकें तैयार की गई हैं। सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास और वातानुकूलित ऑडिटोरियम बनवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि शैक्षणिक परिणामों में कहीं 90 प्रतिशत तो कहीं 15 प्रतिशत होना चिंता का विषय है। अनुसूचित जाति-जनजाति विकास राज्य मंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान उनके विद्यालय और उनकी आस्था का सम्मान है।
प्राध्यापक संघ ने किया कुलपति और प्रोफेसर्स का सम्मान
शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ द्वारा भोज मुक्त विवि में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भोज विवि के कुलपति डॉ. आरआर कन्हेरे व एसएन शुक्ला विवि शहडोल के कुलपति डाॅ. मुकेश तिवारी के साथ ही क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डाॅ. सुधा बैसा, प्राचार्य शासकीय कॉलेज भेल डॉ. शोभना वाजपेयी मारू, प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. कैलाश त्यागी, नूतन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहित त्रिवेदी सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
Similar Post You May Like
-
डा. नागेन्द्र बिहारी दुबे भण्डार कक्ष के प्रभारी अधिकारी नियुक्त
सीधी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नागेन्द्र बिहारी दुबे को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला चिकित्सालय सीधी के भण्डार कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. दुबे को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक दिन कोविड.19 के संक्रमण रोकथाम हेतु भण्डार कक्षों में प्राप्त होने वाली एवं विभि
-
मामला कलेक्टर के संज्ञान में आते ही हुई जॉच उजागर हुई अनियमितता, लगें गंभीर आरोप
शह पर गरीबों का निवाला डकारने का चल रहा था खेल सीधी। शासकीय गल्ला गोदाम तेंदुआ मे अनियमिता की शिकायत लम्बे अर्से से स्थानीय निवासियों के द्वारा जबाबदेह कर्मचारियों तक पहुॅचाने का प्रयास किया जाता था किन्तु उचित विधिक कार्यवाही के अभाव में गल्ला गोदाम संचालक के द्वारा गरीब बेसहारा पात्र हितग्राहियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाता रहा है। ग्रामीणों द्वारा मंगल
-
कोरोना को हराने में लगे प्रत्येक व्यक्ति के जज्बे को प्रणाम - मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने इंदौर के सेवाभावियों से फोन पर की बातचीत सीधी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दी जारी रही सेवाओं के लिए वहां कार्यरत चिकित्सकों, समाजसेवियों, राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। उन्होंने इस बड़ी विपदा के समय सेवा कर
-
पुलिस अधीक्षक नें सहायक उपनिरीक्षक को किया निंलबित
सौंपे गये दायित्व निर्वहन में लापरवाही हुई उपागर सीधी। पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी के द्वारा 19 फरवरी 2020 को सहायक उपनिरीक्षक यज्ञभान सिंह थाना कोतवाली सीधी को कार्यो में लापरवाही वर्तने के फलस्वारूप दण्डित करते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि सीएम हेल्प लाईन शिकायत में शिकायतकर्ता रामपति यादव निवासी उपनी थाना कोतवाली की शिकायत लेवल 01 के निराकरण हेतु जॉच सौं
-
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने बस दुर्घटना में घायल पीडि़तों से की मुलाकात
घायलों को स्वेच्छा निधि से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधी - पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जिले के मझौली क्षेत्रांतर्गत शिकरा में हुई बस दुर्घटना में घायल पीडि़तों से जिला चिकित्सालय सीधी में जाकर मुलाकात की। उन्होंने घायलों को संबल दिया तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। पंचायत मंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मंत्री श्री पटेल ने चि
-
41 दिन पूरे होने पर भी नहीं हुई कार्यवाही, कलेक्ट्रेट पहुॅच कर जम कर की नारेवाजी
शिव सैनिकों ने नपा का घेराव कर प्रशासन का फॅूका पुतला सीधी / शिव सेना द्वारा 16 अक्टूबर 2019 को नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था साथ ही चेताया गया था कि जनहित में यदि समयावधि के अन्दर उचित विधिक कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है तो पुन: आंदोलन प्रदर्शन किया जायेगा। प्रशासन को सौंपे गये 19 सूत्रीय मांगे पूरी न होने के विरोध में बु
-
शासकीय हाई स्कूल बम्हनी में मनाया गया सरदार वल्लभ पटेल का जन्म दिवस
सीधी, सेमरिया क्षेत्र के बम्हनी हाई स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय प्राचार्य द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन किया गया इसके बाद विद्यालय प्राचार्य सतीश पांडे द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के बारे में विस्तार से छात्रों को एवं उनके जीवन लीला के बारे में व
-
भाजपा द्वारा सिहावल विधानसभा में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा
गांधी व्यक्ति नहीं विचारधारा का नाम: रीती सीधी। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, यात्रा के माध्यम से क्षेत्र में राष्ट््रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन मानस तक पहुंचाने का काम भाजपा कर रही है। जिस तारतम्य में आज सीधी लोकसभा क्षेत्र के सिहावल विधानसभा
-
राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
सीधी कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई। आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किए हैं कि समय-सीमा के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित निराकरण करने के कड़े निर्देश दिए हैं। जिले में संबंधित विकासखण्डवार कार्य निष्पादन पर लापरवाही वर्ती गई तो कड
-
जिले की चारो सीटो पर बसपा के बोट बैंक है फिक्स
० दस हजार से ज्यादा मत बसपा का रहता है सुरक्षित ० सीधी मे सपा के साथ समझौते को लेकर चर्चा सीधी। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिले के धौहनी विधानसभा सीट के लिए प्रत्यासी की घोषणा कर दी गई है। धौहनी से गड़ई गांंव के सरपंच अवध प्रताप सिंह को प्रत्यासी बनाया गया है। अवध प्रताप सिंह के पिता गड़ई गांव से ३० वर्षों तक सरपंच रहे हैं। अब अवध प्रताप सिंह दो पंचवर्षीय से गड़ई गांव पंचाय