ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों के झगड़े पर HC ने लिया संज्ञान, बच्ची की हो गई थी मौत

471 By 7newsindia.in Wed, Aug 30th 2017 / 13:11:43 राष्ट्रीय समाचार     

जोधपुर. यहां एक हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर (OT) में 2 डॉक्टर आपस में उलझ गए। इस दौरान प्रेग्नेंट लेडी की सिजेरियन डिलिवरी में देरी हुई। लिहाजा पैदा हुई नवजात बच्ची ने धड़कन (हार्ट बीट) धीमी होने की वजह से दम तोड़ दिया। मामला उम्मेद हॉस्पिटल का है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए हॉस्पिटल से रिपोर्ट तलब की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर